ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
मैनपुरी जिले के कुरावली थाना क्षेत्र में 29 जुलाई 2024 को एक हिंदू लड़की ने आत्महत्या कर ली। बीएससी की छात्रा ने आत्महत्या का कदम उस समय उठाया जब उसे आरोपी मोहम्मद वासिफ अंसारी की ओर से लगातार प्रताड़ना और धमकियों का सामना करना पड़ा।
वासिफ अंसारी पर आरोप है कि वह लड़की को इस्लाम कबूल करने और उसके साथ निकाह करने का दबाव बना रहा था, और यदि वह ऐसा नहीं करती तो उसके चेहरे पर एसिड फेंकने की धमकी दे रहा था।
मृतका के पिता, जो दिल्ली में ड्राइवर का काम करते हैं, ने बताया कि उनकी बेटी मैनपुरी में बीएससी की पढ़ाई कर रही थी।
वासिफ अंसारी, जो कि घरनाजपुर मोहल्ले का निवासी है, लगातार पीड़िता को परेशान कर रहा था। वह लड़की को अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दे रहा था।
पीड़िता ने इन धमकियों के बारे में अपने परिजनों को बताया था, लेकिन बदनामी के डर से उसके पिता ने स्थानीय पुलिस से संपर्क नहीं किया।
पिता ने आरोप लगाया कि वासिफ अंसारी ने उनके परिवार से गाली-गलौज करते हुए कहा कि उनकी बेटी को ही उसके साथ निकाह करना होगा। वासिफ ने 29 जुलाई को लड़की को अंतिम बार धमकी दी कि या तो वह उसी दिन उससे निकाह कर लेगी या फिर उसके अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा और उसके चेहरे पर तेजाब फेंक देगा। इस भय और तनाव के कारण लड़की ने आत्महत्या कर ली।
मैनपुरी पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर वासिफ अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मैनपुरी एसपी विनोद कुमार ने बताया कि मृतका ने आत्महत्या की और उसके पिता की तहरीर पर बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है।