कार की बोनट पर बैठ कर हो गई मशहूर ये लड़की, वीडियो ? देखिए

69 पाठकों ने अब तक पढा

सीता देवी की रिपोर्ट 

नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-113 थानाक्षेत्र में एक इंजीनियर युवती ने अपने दोस्त की स्कॉर्पियो कार के बोनट पर बैठकर स्टंट किया। इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हुआ। नोएडा पुलिस ने वीडियो देखने के बाद कार के नंबर के आधार पर वाहन का पता लगाकर उसे जब्त किया है। 

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ट्विटर पर बुधवार को एक युवती का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में युवती को सफेद रंग की चलती स्कॉर्पियो कार के बोनट पर बैठकर स्टंट करते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोगों ने युवती और कार चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

आपको बता दें कि इसके बाद पुलिस ने संबंधित कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया और कार को जब्त किया। साथ ही, युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top