सीता देवी की रिपोर्ट
नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-113 थानाक्षेत्र में एक इंजीनियर युवती ने अपने दोस्त की स्कॉर्पियो कार के बोनट पर बैठकर स्टंट किया। इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हुआ। नोएडा पुलिस ने वीडियो देखने के बाद कार के नंबर के आधार पर वाहन का पता लगाकर उसे जब्त किया है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ट्विटर पर बुधवार को एक युवती का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में युवती को सफेद रंग की चलती स्कॉर्पियो कार के बोनट पर बैठकर स्टंट करते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोगों ने युवती और कार चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक युवती चलती गाड़ी के बोनट पर बैठी नजर आ रही है। ये एक खतरनाक स्टंट था जिसमें किसी को चोट भी आ सकती थी। मामले में गाड़ी को सीज किया गया है। इनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है: ADCP आशुतोष द्विवेदी, नोएडा, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/izUdXBJ7sA
— Samachar Darpan (@SamacharDarpan2) November 10, 2022
आपको बता दें कि इसके बाद पुलिस ने संबंधित कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया और कार को जब्त किया। साथ ही, युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."