बृज मंडल के प्रमुख कंस वध मेला का आप भी लीजिए अलौकिक आनन्द इस वीडियो ? में

68 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट 

मथुरा। श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में बृज मंडल का प्रमुख कंस वध मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर माथुर चतुर्वेद परिषद के तत्वाधान में कंस के विशाल पुतले को चतुर्वेद समाज के लोगों ने लाठियों से पीटा ।

ब्रज मंडल में कंस वध मेले का अपना अलग ही महत्व है मान्यता है कार्तिक शुक्ल दशमी के दिन कृष्ण बलराम ने रंगभूमि यानी कंस के अखाड़े पर कंस का वध किया था तभी से चतुर्वेदी समाज के लोग कंस वध मेले को मनाते हुए चले आ रहे हैं ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0XTDtMl6ukM[/embedyt]

कृष्ण बलराम के स्वरूपों के साथ हाथों में चमचमाती लाठियां लिए चतुर्वेद समाज के लोग कंस के अखाड़े से विश्राम घाट तक भ्रमण करते हुए कंस के विशाल पुतले को लेकर मंगल गीत गाते हुए नाचते कूदते चलते हैं जिसकी अनुपम छटा देखते ही बनती है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top