संवाददाता जगदंबा उपाध्याय
सगड़ी/आजमगढ- सगड़ी तहसील पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में बाढ़ प्रभावित प्रधानों, लेखपालों के साथ बैठक की गई।जहाँ लोगो ने फसलों, घर गिरने, कटान और सभी गाँव मे घर एव विद्यालयों की पटाई की मांग करते हए ऊंचा करने की मांग की। जिसपर राजस्व,स्वास्थ्य,पशुपालन विभाग, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियों की पेंच कसते हुए उन्होंने दवाओं की उपलब्धता और पुल सड़क आदि के मरम्मत के निर्देश दिए । साथ ही साथ उप जिला अधिकारी सगड़ी को निर्देशित किया कि जितने भी सीएससी सेंटर हैं उन पर जांच करले की सांप काटने के इंजेक्शन व दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं अथवा नहीं।
इस दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की ज्वाइंट टीम लगाकर 48 घंटे के अंदर बाढ़ से हुए नुकसान की छती का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ उन्होंने पशुपालन विभाग के मुख्य पशुचिकित्सा धिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार पांडे को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जो भूसा की कमी हुई है उसको उपलब्ध कराएं एवं तेजी से गांव में टीम लगाकर टीकाकरण कराएं एवं पशुओं का बीमा कराते हुए उन्हें राहत प्रदान करें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."