Explore

Search

November 2, 2024 9:00 am

व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीयनपुर कोतवाली में बैठक

4 Views

संवादाता जगदंबा उपाध्याय

सगड़ी/आजमगढ़- सगड़ी जीयनपुर कोतवाली परिसर में धनतेरस व दीपावली पर्व को देखते हुए स्वर्णकार और व्यापार मंडल के साथ बैठक बुलाई गई। सुरक्षा का दिया गया आश्वासन। व्यापारियों से मांगा गया सुझाव।

बुधवार को शाम 5:00 बजे जीयनपुर कोतवाली परिसर में व्यापार मंडल और स्वर्णकार व्यापारियों के साथ जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पान्डेय ने बैठक की इस दौरान व्यापारियों से उनके सुझाव मांगे गए। वहीं व्यापारियों ने मुबारकपुर-बागखालीस मार्ग पर पुलिस की गश्त बढ़ाने व आंखेंपुर और कंजरा मोड़ पर भी सुनसान मार्ग होने के कारण व्यापारियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए जीयनपुर कोतवाल ने व्यापारियों की मांग पर शाम 4:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक गश्त लगाने के लिए निर्देशित किया। 

जीयनपुर बाजार में त्योहार के मद्देनजर सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। जिस पर चर्चा की गई और व्यापारियों को दुकान के सामने ठेला गाड़ी स्थाई रूप से खड़ी करने से मना किया गया। वहीं सड़क पर दुकान ना लगाएं जिससे कि जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। 

जीयनपुर कोतवाल ने व्यापार मंडल व स्वर्णकार व्यापारियों का एक अलग से ग्रुप बनाया जिसमें अपनी-अपनी समस्याओं को तुरंत डालने पर निदान करने का जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पान्डेय ने आश्वासन दिया। सभी व्यापारी धनतेरस व दीपावली पर्व पर निर्भीक होकर व्यापार करें उन्हें पूर्ण रुप से सुरक्षा का आश्वासन दिया गया।

इस बैठक में मुख्य रुप से अजमतगढ़, जीयनपुर, लाटघाट, अंजान शहीद, बागखालिस, मालटारी, चुंनहवा आदि स्थानों से व्यापारी दर्जनों की संख्या में आए हुए थे। जिनमें मुख्य रुप से छेदी लाल बर्मा,सुनील सोनी,आलोक बर्मा,रमेश बर्मा, चन्दन जायसवाल,सुदर्शन बर्मा, कृष्णा बर्मा, उमेश बर्मा, मोहन बर्मा, रामधनी बर्मा, पप्पू बर्मा, रामजतन बर्मा, संजय बर्मा, दीपक गुप्ता, सोनू बर्मा, दिनेश बर्मा, राजू खान, राजेश बर्मा, सुशील बर्मा, बिनोद बर्मा, मुुख्य रूप से मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."