Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

इस बकरे की आस्था और भक्ति देखकर आप भी चौंक जाएंगे, वीडियो ? देखिए

19 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर । एक बकरा आजकर चर्चा का विषय बना हुआ है। परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में यह बकरा अक्सर बाबा के मुख्य द्वार के सामने दंडवत प्रणाम करता दिखाई देता है। बकरा शनिवार को भी अपने इस अनूठे अंदाज में दिखा तो कई भक्तों के मोबाइल में कैद कर लिया। कुछ भक्तों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला तो देखते ही देखते यह वायरल हो गया। 

आनंदेश्वर मंदिर में कई भक्त बकरे का दान करते हैं। इन बकरों को घाट पर ही छोड़ दिया जाता है। यहां झुग्गी झोपड़ी पर रहने वाले भी कई बकरें व बकरियां पालते हैं। यह बकरे-बकरियां मंदिर के आसपास घूमते रहते हैं।

इसमें एक बकरा अक्सर मंदिर के मुख्य पट के सामने अपने अगले पैर झुकाकर सिर जमीन पर रखकर दंडवत की मुद्रा में खड़ा हो जाता है। घाट किनारे रहने वाले पुरोहित राजा का कहना है कि कई बकरें यहां पर घूमते हैं लेकिन इस बकरे का अंदाज निराला है। यह अक्सर इसी तरह यहां आकर दंडवत की मुद्रा में झुकता है। 

 

वीडियो में दिख रहा है कि काफी लोग आनंदेश्वर के दरबार में दर्शन पूजन के लिए आए हुए हैं। लोग बाबा को झुक-झुककर प्रणाम कर रहे हैं। लोगों के पास ही बाबा के चौखट पर यह बकरा भी आगे के दोनों पैर झुकाकर खड़ा है। उसकी मुद्रा हर किसी को आकर्षित करती है। ऐसा लग रहा है वह भी आम लोगों की तरह बाबा को अपनी तरफ से श्रद्धा पेश कर रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़