Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 6:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कृषि निवेश मेला ; किसान रहे नदारद, महिलाओं और बच्चों को बुलाकर भर दी गई कुर्सियां 

13 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

बहराइच। नवाबगंज ब्लॉक परिसर में कृषि निवेश मेले का गुरुवार को आयोजन किया गया। तरकीब व तकनीक के साथ योजनाओं का लाभ बताकर आय दोगुनी का सुझाव देने के लिए वैज्ञानिक व कृषि अधिकारी भी पहुंचे। जिन किसानों के लिए मेले का आयोजन किया गया वे नाम मात्र ही पहुंचे। जिम्मेदारों के लिए मुसीबत बनी खाली कुर्सियों को भरने के लिए आसपास के बच्चे व महिलाओं को बुलाकर कृषि निवेश मेले को निपटाया गया।

केंद्र व राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठा रही है। तकनीकी व योजनाओं के माध्यम से किसानो की लागत घटाने के लिए ब्लॉक स्तरीय कृषि निवेश मेला व गोष्ठी आयोजित हुई। ब्लॉक प्रमुख जेपी सिंह ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।

कृषि वैज्ञानिक डॉ केएम सिंह ने किसानों को गन्ना की बोआई लिए जरूरी खाद, बीज की जानकारी दी। कहा कि किसान सब्जी वाली मटर की खेती कर लाभ उठा सकते हैं। 

डॉ रेनू आर्य ने कहा कि किसान भी सुझाव दे सकते हैं। सुझाव व शिकायत के साथ अपना मोबाइल नंबर अवश्य दें, ताकि उनसे सपंर्क किया जा सके। उन्होंने पोषण युक्त भोजन से होने वाले फायदे के बारे में बताया। 

डॉ हर्षिता ने भोजन में मशरूम की सब्जी लेने की सलाह दी। कृषि निवेश मेला व गोष्ठी का प्रचार-प्रसार न होने से किसानों को जानकारी नहीं हुई। इससे वे मेले में पहुंच नहीं पाए। 

खाली कुर्सियों को भरने के लिए महिलाओं व बच्चों को सहारा लिया गया। मेले के दौरान यह चर्चा का विषय बना रहा। किसान जगतराम वर्मा, फूल सिंह,बद्री सिंह मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़