एक चोर ऐसा भी जो कह नही सकता “मुझे छोड़ दो” ; दिलचस्प मामला तो है ही, खौफनाक भी कम नहीं, वीडियो ? देखिए 

67 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

चाहे बस हो या ट्रेन हो या फिर अन्य कोई भीड़भाड़ वाली जगह, चोर और चोरी दोनों का खतरा बना रहता है लेकिन ये खबर आपको अब चौकाने वाली है। बिहार के बेगूसराय के साहेबपुरकमाल स्टेशन पर शाम होते ही झपट्टा मार गिरोह सक्रिय हो जाता है और किसी न किसी को शिकार बना लेता है दीगर बात पकड़ में भी नहीं आता है इस कारण यात्रियों में भय का माहौल बना रहता है।

दरअसल बरौनी कटिहार रेल खंड पर समस्तीपुर कटिहार पैसेंजर ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री का ट्रेन की खिड़की से मोबाइल झपट्टा मारने की कोशिश में चोर यात्री के हत्थे चढ़ गया। खिड़की के अंदर झपट्टा मार चोर का दोनों हाथ खींचकर यात्री ने उसे ट्रेन में लटकाये रखा और इसी बीच ट्रेन प्लेटफार्म छोड़ चुकी थी। 

 

यात्रियों ने चोर को 15 कलोमीटर तक लटकाये रखा। इस बीच चोर यात्रियों से हांथ न छोड़ने की लगातार मिन्नतें करता रहा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यात्री उसे  खगड़िया तक लटका के  ले गए। जहां उसे खगड़िया रेल थाना को सुपुर्द कर दिया। आप भी देखिए वायरल वीडियो।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top