पवन सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ। मकान मालिक की प्रताड़ना और पुलिस की अभद्रता से परेशान होकर भाजपा कार्यालय में आत्मदाह करने वाले बलराम तिवारी की बुधवार को मौत हो गई।
बलराम के चार बच्चे हैं। पुलिस ने सोनी की तहरीर पर मकान मालिक मनीष पाल समेत अन्य के खिलाफ आत्मदाह के लिए उकसाने की एफआइआर दर्ज की थी। हालांकि किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। बलराम पत्नी और बच्चों के साथ कई बार ठाकुरगंज थाने गए थे। इस दौरान पुलिस ने मकान मालिक और बलराम के बीच समझौता करा दिया था। घटना से एक दिन पहले भी बलराम परिवार समेत ठाकुरगंज थाने में देर रात तक मौजूद थे।
बलराम की पत्नी सोनी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। डीसीपी पश्चिम ने मामले की जांच एसीपी चौक को सौंपी थी हालांकि, अभी तक एसीपी की जांच रिपोर्ट नहीं आई है।
आरोप है कि थाने में पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था, जिसके कारण बलराम आहत थे और उन्होंने भाजपा कार्यालय में जाकर आत्मदाह कर लिया। बलराम को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बलराम और उनका परिवार किसी से मिल ना सके। इसके लिए वहां कड़ी सुरक्षा लगाई गई थी।
अब तक आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। सोनी के सामने चार बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी है और उनकी आर्थिक अवस्था भी ठीक नहीं है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."