कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ, पिज्जा डिलीवरी बॉय ने 200 रुपए का फटा हुआ नोट लेने से मना कर दिया तो दो युवकों ने उसे गोली मार दी। पिज्जा डिलीवरी बॉय की हालत बहुत नाजुक है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
रूह कंपा देने वाला यह मामला यूपी के शाहजहांपुर का है, जहां 21 वर्षीय सचिन कश्यप को दो युवकों ने गोली मार दी। सचिन का इलाज बरेली के एक अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत काफी नाजुक है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गोली मारने वाले दोनों आरोपियों की पहचान नदीम खान और नईम खान के रूप में हुई है। इनकी उम्र 27-29 के बीच है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर इनके पास से एक पिस्टल भी बरामद की है।
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए सदर बाजार के एसएचओ अमित पांडे ने बताया कि यह घटना बुधवार देर रात की है। नदीम और नईम ने पिज्जा ऑर्डर किया था। सचिन कश्यप के साथ उसका दोस्त ऋतिक पिज्जा डिलीवर करने आए थे। पिज्जा डिलीवरी करने के बाद सचिन और ऋतिक वहां से चले गए। नदीम और नईम ने पिज्जा की पेमेंट कैश में की थी और 200 रुपए का एक नोट दिया था।
फटे हुए नोट को लेकर हुआ विवाद
पिज्जा डिलीवर करने के बाद सचिन और ऋतिक उस 200 रुपए के नोट को लेकर एक दुकान से पानी की बोतल खरीदन गए, लेकिन दुकानदार ने वो नोट लेने से मना कर दिया और कहा कि यह नोट फटा हुआ है। बाद में सचिन और ऋतिक उस फटे हुए नोट को नदीम और नईम को वापस करने गए, लेकिन नदीम और नईम ने नोट नहीं बदला और इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान नईम ने अपनी पिस्टल से सचिन को गोली मार दी।
आरोपी नदीम और नईम पर इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पड़ौस के लोग भी दौड़कर आ गए। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नदीम और नईम को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और इनकी देशी पिस्टल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
एसएचओ अमित पांडे ने बताया कि आरोपी नदीम और नईम के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 504 और आर्म्स एक्ट की धारा 5/25 के तहत केस दर्ज कर लिया है। गुरुवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."