Explore

Search

November 4, 2024 11:55 pm

11 सौ दीपकों से भोले नाथ की महाआरती एवं विशाल भंडारे का आयोजन

अन्नू सोनी की रिपोर्ट 

अलीगढ़ । ग्रहदोष कालसर्प योग एवं पितृदोष निवारण महा अनुष्ठान श्री रामधर्म शाला रघुवीरपुरी में 1 अगस्त 2022 कों प्रात 8 बजे आवाहित देवी देवताओं का पूजन हुआ ।

अवस्थी ज्योतिष संस्थान के प्रमुख आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने महादेव की पूजा का महत्म बताया भागवत भूषण देवेंद्र शास्त्री जी ने भगवान किस शिव की पूजन की विधि बताई।

राष्ट्रीय राम कथा प्रवक्ता कपिल वशिष्ठ जी महाराज ने भोलेनाथ को बताया कि ओघंड दानी है जब देते हैं तो दोनों हाथ से देते हैं भगवान भोलेनाथ की पूजा श्रवण मास में विशेष फलदाई है।

अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्यों सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का पूजन एवं 51 किलो गाय के दूध से महा रूद्राभिषेक करवाया मां पीतांबरा सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी पूर्व विधायक संजीव राजा, विधायिका मुक्ता राजा, बाल किशन वाष्षेय, निलेश उपाध्याय , योगेश सिंधल, मनोज शैली, प्रतिमा सिंह राष्ट्रीय काग्रेस महिला सचिव, शिव नारायण शर्मा, निखिल माहेश्वरी, राजीव शर्मा ने 5 फुट के शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया 1100 सौ रुद्राक्ष वितरण किया गया ।

आचार्यों ने पांच कुंडीय महारूद्र महायज्ञ करवाया 11 सौ दीपकों से भोले नाथ महाआरती हुई इसके विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया । और इस के साथ ही प्रताप टुडे न्यूज नेशनल न्यूज एजेंसी के प्रधान संपादक अजय प्रताप चौहान जी का पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से गुरुशरण वार्ष्णेय, नूतन, वाष्षेय , सुमित वाष्षेय ,जवाहर लाल शर्मा, राहुल अवस्थी, रोहित अवस्थी, पं गिर्राज शर्मा , सेवा राम शर्मा ,गंगा सेवा समिति के सभी पदाधिकारी एवं भगवान कौशिक ,राजेन्द्र तिवारी, प्रमोद भारद्वाज, सांराश अवस्थी, वैष्णवी, कनिका अवस्थी, मनोज पाड़ेय ,अर्चना पाण्डेय, पंकज तिवारी ,पुनीता तिवारी, एवं अन्य भक्त शामिल हुए।

6 Views
samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."