Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 5:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

पहले मंदिर में छुपाया फिर कर दिया 5 लड़कियों का सौदा, जबरदस्ती करवाई शादी, छत से कूदकर लड़की ने बचाई जान

60 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

अलीगढ़ जिले के थाना छर्रा क्षेत्र में लड़कियों को किडनैप कर जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है. शातिर गिरोह के लोगों ने 6 लड़कियों को मंदिर में छुपा कर रखा था.

बाद में पांच लड़कियों को बेचकर उनकी जबरन शादी करवा दी थी. जबकि छठीं लड़की ने मंदिर की छत से कूदकर अपनी जान बचाई है. छठीं लड़की को आरोप है कि दिल्ली के दशहरा मेले में बहन से बिछड़ जाने के बाद आरोपी बहन से मिलवाने का झांसा देकर अपने साथ लाए थे.

बिछड़ी हुई लड़की बिहार राज्य की थी, जिसको आरोपी बहन से मिलने की बात का झांसा देकर अपने साथ ले आए थे. आरोपियों ने दिल्ली से लेकर आई लड़की को पहले से छुपाकर रखी पांच लड़कियों के साथ मंदिर के कमरे में बंद कर दिया. मंदिर में बंद करके रखी लड़की आरोप है कि स्कॉर्पियो गाड़ी से लाकर उसको एक मंदिर के बंद कर दिया था, जिसमें पहले से 5 लड़कियों मौजूद थी. आरोपियों ने सभी 5 लड़कियों की शादी का सौदा उसके सामने किया था.

मंदिर की छत से कूदकर बचाई जान

इसी दौरान दिल्ली के मेले से लाई लड़की पर भी जब आरोपियों ने शादी करने का दबाव बनाया, तो उनसे मंदिर की छत से कूदकर खेतों में खड़ी बाजरे की फसल में छुपकर अपनी जान बचाई. लड़की के फसलों में छिपे होने की जानकारी होते ही गांव वालों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने लड़की को बचाकर अपने साथ ले गई और फिर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

खेतों में छिपी बैठी थी लड़की

मामले की जानकारी देते हुए इनायत गंज गांव निवासी कुंवरपाल ने बताया कि गुरुवार को उसके बड़ा भाई और पिता खेतों में खड़ी बाजरे की फसल काट रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर खेतों में छुपी डरी सहमी एक लड़की पर पड़ी. लड़की उनको देखकर इधर-उधर खेतों में छुपाती फिर रही थी. जब वह लड़की के पास पहुंचे और उन्होंने खेतों में छुपने की वजह पूछी तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई.

मंदिर के अंदर किया था बंद

लड़की ने रोते हुए बताया कि वह मंदिर से भागकर यहां छुपकर बैठी है. कुछ लोग उसको बहन से बिछड़ जाने के बाद उससे मिलाने बात कहकर साथ लाए थे. लेकिन उन्होंने बहन से ना मिलाते हुए उसे एक मंदिर के अंदर बने कमरे में बंद कर दिया था. लड़की ने बताया कि मंदिर में पहले से ही पांच लड़कियां मौजूद थी. आरोपियों ने एक-एक कर के पांचों लड़कियों को पैसे लेकर बेच दिया था.

दरांती से काट दिए थे अंगूठे

वहीं, जब एक लड़की ने बेचने का विरोध किया तो आरोपी ने उसके पैर के अंगूठे को धारदार दरांती से काट दिया था. दिल्ली से लेकर आए ने बताया कि आरोपियों ने धमकी दी थी कि आज तू भी नहीं बचेगी. लड़की के मुंह से खौफनाक वारदात को सुनकर ग्रामीणों की रूह कांप गई, जिसके बाद खेतों में छुपकर बैठी लड़की के मिलने की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

मेला देखने आई थी लड़की

गांव वालों ने लड़की को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. बिहार राज्य के भागलपुर जिले की निवासी पीड़ित प्रियंका ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों ने उसकी बड़ी बहन की शादी दिल्ली निवासी एक युवक के साथ की थी. दशहरा के पर्व पर वह अपनी दीदी और जीजा के पास दिल्ली आई हुई थी, जहां वह बहन और उनके परिजनों के साथ रावण दहन का मेला देखने के लिए मेले में गई थी.

बहला फुसलाकर ले गए आरोपी

जब मेले में रावण का दहन हुआ. तो वह अपने परिवार के लोगों से मेले में बिछड़ गई. इस दौरान जब वह मेले में बिछड़ने के बाद अपनी दीदी को तलाश रही थी. तभी एक शख्स उसके पास पहुंचा और लड़की को उसकी दीदी और उसके परिवार के लोगों के पास छोड़ने की बात कहते हुए अपने साथ ले गया था.

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़