अलीगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला अपनी बेटी के होने वाले दामाद के साथ भाग गई। महिला ढाई लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर भी साथ ले गई। जानिए पूरी घटना और पुलिस की कार्रवाई।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना ने सभी को चौंका दिया है। यहां एक महिला अपनी बेटी के होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। हैरानी की बात यह है कि महिला शादी के लिए जमा किए गए ढाई लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण भी साथ ले गई।
शादी की थी पूरी तैयारी, लेकिन…
दरअसल, थाना मडराक क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी थाना दादों क्षेत्र के युवक से तय की थी। 16 अप्रैल को बारात आने वाली थी और सभी रिश्तेदारों को शादी के कार्ड भी बांटे जा चुके थे। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन तभी दुल्हन की मां अचानक लापता हो गई।
दूल्हा और सास के बीच था प्रेम-प्रसंग?
परिजनों का दावा है कि दामाद अक्सर घर आता-जाता था और अपनी होने वाली सास के साथ घंटों अकेले समय बिताता था। शुरुआत में परिवारवालों को लगा कि दोनों शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। लेकिन धीरे-धीरे शक गहराया जब दामाद ने सास को मोबाइल गिफ्ट किया और दोनों की बातचीत चोरी-छिपे चलने लगी।
लड़की रो-रो कर बेहाल, दूल्हे का साफ इनकार
इस घटना से दुल्हन का बुरा हाल है, वहीं युवक ने अपने पिता को फोन पर साफ कह दिया कि,
“खोजने की कोशिश मत करना, हम लौटने वाले नहीं हैं।”
यह सुनकर परिवार पूरी तरह टूट चुका है।
पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी, जांच जारी
थाना मडराक के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि महिला के पति की लिखित शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। साथ ही दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि महिला और युवक साथ ही हैं या नहीं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी।
जहां एक ओर शादी का माहौल था, वहीं दूसरी ओर घर में विश्वासघात और शर्मिंदगी ने सभी को झकझोर दिया। यह घटना न सिर्फ रिश्तों की मर्यादा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि परिवार की मानसिक स्थिति पर भी गहरा प्रभाव छोड़ती है।
➡️चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट