दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर: यूपी के कानपुर से हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है। गुरूवार शाम बच्ची का जन्म हुआ था। शुक्रवार सुबह बच्ची पालने में लेटी थी, वहीं उसकी मां बेड पर सो रही थी। बच्ची की दादी जब पानी लेकर लौटी तो बच्ची पालने से गायब थी, जिसपर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। सीएचसी परिसर में हड़कंप मच गया। बच्ची के लापता होने की घटना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीएचसी में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, तो एक महिला बच्ची को ले जाते हुए दिख रही है।
सचेंडी थाना क्षेत्र छीतेपुर गांव में रहने वाले महेश कुमार पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में प्राइवेट जॉब करते हैं। महेश की परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। गुरूवार शाम लगभग साढ़े बजे सुषमा ने घर में बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद आशा बहु के साथ एंबुलेंस से कल्यानपुर स्थित बारासिरोही सीएचसी पहुंची थीं। सुषमा ने तीसरी बेटी को जन्म दिया था। शुक्रवार सुबह पालने से बच्ची के लापता होने से कोहराम मच गया।
पालने से उठा ले गई महिला
सुषमा की सास ने बताया कि मैं बहु को लेकर सीएचसी गुरूवार रात में पहुंची थी। जो महिला बच्ची को लेकर गई है, वो पहले से अस्पताल में मौजूद थी। मैं शुक्रवार सुबह पानी लेने के लिए गई थी, तब बच्ची पालने में लेटी थी। जब वापस लौटी तो बच्ची पालने से गायब थी। जो महिला बच्ची को लेकर गई, उसे मैं नहीं जानती हूं।
मामले को बताया संदिग्ध
सीएचसी प्रभारी अविनाश यादव का कहना है कि हमने बच्ची और उसकी मां को भर्ती किया था। जो महिला बच्ची को लेकर गई है, वो इन्हीं के साथ बैठकर बातें कर रही थी। पीड़िता ने बताया कि उस महिला ने बच्ची को खिलाने के लिए मांगा था, तो बुजुर्ग महिला ने बच्ची को उसको दे दिया था। इसके बाद वो बच्ची को खिलाते हुए लेकर चली गई है। हमारे अस्पताल में सभी का ख्याल रखा जाता है। मामला संदिग्ध लग रहा है।
एफआईआर दर्ज
कल्यानपुर एसीपी वीके पांडेय के मुताबिक महेश कुमार की पत्नी ने कल्यानपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया है। कल्यानपुर सीएचसी में महिला ने डिलीवरी की हुई थी, अस्पताल से एक महिला बच्ची को लेकर गायब हो गई है। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."