Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 1:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

कहीं मौसम की अंगड़ाई तो कहीं गरजते बादल से झमाझम बारिश ने किसानों की मुरझाई उम्मीदें फिर जगाई

38 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान के साथ संजय कुमार की रिपोर्ट

कर्नलगंज गोण्डा। आज दोपहर झमाझम बारिस से किसानो के चेहरे खिल गये और उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली।

वही प्राप्त सूचनाओं के आधार पर भभुवा क्षेत्र में तेज बारिस देखने को मिली जिसमें प्रमुख रूप से गौरा बाजार, चचरी बाजार, भंभुवा बाजार चतरौली कटरा शहबाज पुर , मसौलिया गांव आदि क्षेत्र शामिल है ।

पानी गिरने से धान की रोपाई किसान बंधु शुरु कर दिये है , किसान सत्य प्रकाश सिंह व अवधेश दीक्षित मसौलिया ने बताया कि हमारे गांव में ओम नमः शिवाय का जाप शुरु है जब तक जरूरत भर पानी नही बरसेगा तब तक भगवान शिव का जाप चलता रहेगा।

उन्होंने बताया कि सूख रही गन्ने की फसल को ज्यादा फायदा पहुंचा है अब इस सत्र की गुडाई जोताई व धान की रोपाई प्रमुख रूप से शुरु की जायेगी ।

एलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, मथुरा, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और आसपास के इलाकों में आज भारी बारिश के आसार हैं।

इसके अलावा  प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद में भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कन्नौज, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजधानी लखनऊ में भी आज कई जगहों पर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में दिनभर मौसम सुहावना बना रहेगा और ठंडी हवाएं भी चेलगी। गौरतलब है कि यूपी में पिचले दो दिनों से कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है लेकिन जिस तरह की बारिश का यूपी वालों को इंतजार है उस तरह की बारिश अब भी नहीं हो रही है।

हालांकि मौसम विभाग की माने तो यूपी के कई जिलों में कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है और बादल लगे हुए हैं जिससे पूरी उम्मीद है कि आज गरज के साथ बारिश होगी। 

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार तक यूपी के कई जिलों में रुक रुककर तेज बारिश होगी और इस दौरान पारा भी लुढ़क जाएगा।

मौसम विभाग ने यूपी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री होने का अनुमान लगाया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़