चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
करनैलगंज गोंडा।। तहसील दिवस के दौरान भगवान इंद्र के विरुद्ध शिकायत होने का प्रार्थना पत्र वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने उसे संज्ञान में लिया है। प्रार्थना पत्र देने वाले के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की तहरीर तहसीलदार द्वारा कोतवाली करनैलगंज में दी गई है।
जैसा कि शनिवार को करनैलगंज तहसील दिवस में क्रमांक 684 पर एक प्रार्थना पत्र दर्शाया गया है। जिसमें सुमित कुमार यादव पुत्र जगदेव प्रसाद निवासी ग्राम झाला थाना कौड़िया बाजार ने इंद्र देवता भगवान जी के विरुद्ध पानी न बरसाने व सूखा पड़ जाने का कारण दर्शाते हुए प्रार्थना पत्र देना दिखाया है। जिसमें कहा गया है कि कई माह से पानी नहीं गिर रहा है जिससे जनमानस बहुत परेशान है। जीव-जंतुओं व खेती पर सूखा का भारी प्रभाव है।
प्रार्थना पत्र में 6 लोगों के हस्ताक्षर हैं जिसमें 5 अपठित हैं वह एक पठित हस्ताक्षर है। इस प्रार्थना पत्र के वायरल होने के बाद जिलाधिकारी डॉ.उज्जवल कुमार ने मामले को संज्ञान में लेकर मुख्य राजस्व अधिकारी जय नाथ यादव को मामले की जांच सौंपी।
तहसील में जांच करने पहुंचे मुख्य राजस्व अधिकारी ने तहसील दिवस के रजिस्टर की पड़ताल की। जिसमें क्रमांक 684 पर पुनीत कुमार यादव पुत्र शिव मंगल यादव निवासी ग्राम सकरौरा करनैलगंज का प्रार्थना पत्र दर्ज है। इस बाबत जब तहसीलदार नरसिंह नारायन वर्मा से पूछताछ हुई तो उन्होंने तहसील के किसी भी अधिकारी का हस्ताक्षर न होने की पुष्टि किया। जिस पर प्रशासन द्वारा प्रार्थना पत्र को फर्जी करार दिया गया है। उस पर तहसीलदार के न तो हस्ताक्षर हैं और न ही तहसील दिवस की मुहर है। ऐसे में एप्लीकेशन देने वाले के विरुद्ध कोतवाली करनैलगंज में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। इसकी तहरीर पुलिस को दी जा चुकी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."