Explore

Search

November 2, 2024 9:04 pm

हैवानियत के पार ; चलती कार में होता रहा 16 साल की युवती के साथ गैंगरेप और शैतान वीडियो बनाते रहे 

2 Views

परवेज़ अंसारी की रिपोर्ट 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से चलती कार में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप (Gang Rape) का मामला सामने आया है। आरोपी दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार (vasant vihar) से करीब 44 किलोमीटर तक कार चलते हुए गाजियाबाद (Ghaziabad) गए और इस दौरान चलती कार में घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया।

इस दौरान सड़को पर रह गिरी लोगों को किसी बात कोई भनक नहीं लगी। ये मामला सामने भी जब आया तब पीड़िता के पिता ने खुद कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में लड़की के घर के पास रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (commissioner of delhi police) मनोज सी ने कहा, “वसंत विहार पुलिस स्टेशन में 8 जुलाई को सुबह 4 बजे एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि तीन लोगों ने एक लड़की के साथ बलात्कार किया है।

यह कॉल पीड़िता के पिता ने की थी। उन्होंने पुलिस (delhi police) को बताया कि उनकी नाबालिग बेटी छह जुलाई की रात 8.30 बजे वैगनआर कार से तीन लोगों के साथ वसंत विहार से गई थी। वे सभी अगले दिन 7 जुलाई की सुबह लौट आए। लड़की ने देर शाम अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया जिसके बाद वे अपनी बेटी को अस्पताल ले गए। डीसीपी (DCP) ने आगे कहा ‘जांच करने पर पीड़ित लड़की ने बताया कि 6 जुलाई को रात 8.30 बजे वह वसंत विहार मार्केट (vasant vihar market) के पास दो लोगों से मिली, दोनों उसे जानते थे।

दोनों ने उसे लिफ्ट दने का ऑफर दिया, इस बीच एक अन्य व्यक्ति अपनी वैगनआर कार के साथ वहां आया। उसके बाद चारों कार में सवार होकर महिपालपुर चले गए, जहां उन्होंने शराब खरीदी।” डीसीपी मनोज (dcp manoj) ने कहा, ”पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि हम चारों शराब पीकर एक जगह गए, जो काफी सुनसान था।

यहां उसके साथ जानकार साथियों ने उसके साथ गैंग रेप किया।” पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी उसके साथ दिल्ली से लेकर गाजियाबाद तक रेप करते रहे। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."