Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 4:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

लो जी, अब इनकी राय है कि, लीना को दुनिया के सबसे खराब पागलखाने में रखा जाए…आगे पढ़िए और क्या कहा भजन सम्राट ने ?

65 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

भजन सम्राट एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने काशी पहुंचे। अनूप जलोटा ने कहा कि लीना मणिमेकलई को दुनिया के सबसे खराब पागल खाने में रखना चाहिए। पहली बार उसने पोस्टर जारी किया तो लगा सस्ती की सस्ती लोकप्रियता के लिये उसने ऐसा किया होगा। अक्सर पब्लिसिटी के लिए लोग ऐसी हरकत करते हैं। लेकिन दूसरी बार जब उसने फिर से वही किया तो समझ गया कि वो पागल हैं। पागलखाने में पोस्टर बनाये रिलीज करे। पागलों के साथ नाचे। जो इसका समर्थन कर रहे वो गलत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि  किसी के कमेंट को देखकर विचलित नही होना चाहिए। गौतम बुद्ध को भी एक बार लोगो ने खूब गालियां दी थी। जब एक ग्रामीण ने उनसे पूछा ,आपको क्रोध नही आया तो बुद्ध ने जबाब दिया मैंने उसकी गालियां ली ही नही हैं। हिंदुओ में बहुत ताकत है और वो सहनशील भी हैं। ये भी उनको समझना चाहिए।

ज्ञानवापी में शिवलिंग मिला है। एक और भव्य मंदिर वहां बनना चाहिए। सभी की आस्था ज्ञानवापी से  जुड़ी है। शिवलिंग जब वहां मिल गया तो और क्या चाहिये। बहुत ही दिव्य कॉरिडोर काशी विश्वनाथ का बना है। कमाल हो गया कि अब लोग गंगा जी से सीधे बाबा के दरबार को जा रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़