कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
आजमगढ़। लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव ने जीत हासिल की। निरहुआ के समर्थन में प्रचार करने के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सितारे आजमगढ़ पहुंचे थे लेकिन सबसे खास थीं आम्रपाली दुबे। निरहुआ के समर्थन में करीब प्रद्रह दिन तक आम्रपाली दुबे आजमगढ़ में मौजूद थीं और निरहुआ के लिए वोट मांग रही थी। जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए आम्रपाली ने बताया कि क्या वह राजनीति में एंट्री लेंगी?
“मोदी की वजह से बच्चा बच्चा भाजपा का समर्थक”
आम्रपाली दुबे ने कहा कि ‘दिनेश जी हमारे बहुत अच्छे मित्र हैं। 50 प्रतिशत उनके लिए और 50 प्रतिशत आजमगढ़ की जनता के लिए कमल खिलाना था। मैं मनोज तिवारी जी, रवि किशन जी समेत कई आर्टिस्ट एक पैर पर खड़े होकर प्रचार कर रहे थे क्योंकि आजमगढ़ में भाजपा को जिताना था।’ आम्रपाली से पूछा गया कि आप भाजपा की समर्थक कब से हुई? इस पर आम्रपाली ने कहा कि ‘बच्चा-बच्चा मोदी जी की वजह से भाजपा का समर्थक हुआ है। उसके बाद योगी जी ने चार चांद लगा दिए।’
आम्रपाली ने कहा कि ‘दिनेश लाल यादव का स्वभाव ही है कि इंडस्ट्री के कई लोग उनके समर्थन में खड़े थे। ये उन्होंने कमाया है।’ विरोधियों द्वारा नचनिया कहे जाने पर आम्रपाली ने कहा कि ‘हमने उस वक्त ध्यान नहीं दिया लेकिन अब कह सकते हैं कि नाचने गाने वाले लोगों ने ही उन्हें नचा दिया है।’ निरहुआ की जीत पर आम्रपाली ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि ‘मैं आजमगढ़ की जनता को बार-बार प्रणाम करती हूं कि उन्होंने निरहुआ को जिताया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."