राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया । मईल थानांतर्गत के पिपरबाध गाँव निवासी होमगार्ड विभाग के नरेंद्र कुमार सिंह की बेटी प्राची सिंह का चयन राजकीय इण्टर कालेज मे अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर हुआ है बृहस्पतिवार की देर रात रिजल्ट आने के बाद परिजनों के खूशी का ठिकाना नहीं रहा बताते हैं कि शुरू से ही पढ़ने में होनहार रही प्राची सिंह ऊर्फ सोनी ने प्राईमरी से जुनियर तक की शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर मईल चौराहा से तथा हाईस्कूल व इण्टर दयानंद इण्टर कालेज पनिका से व ग्रेजुएशन व पोस्टग्रेजुएट गोरखपुर विश्वविद्यालय से किया है वर्तमान में गोरखपुर से ही पीएचडी कर रही थीं। उनके पिता नरेंद्र सिंह ने बताया कि तीन बार नेट क्वालीफाईड़ कर चुकीं है।
उनकी उपलब्धि पर थानाध्यक्ष मईल अनिल कुमार ने पिता नरेन्द्र कुमार सिंह, माता पुष्पा सिंह, बाबा सियाराम सिंह को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की इसके साथ ही,अशोक तिवारी, पवन ,ज्ञानसिंह पटेल,शैलेश कुमार,अर्जुन सिंह,हरीलाल राव,महेंद्र प्रताप सिंह, शिवबहादुर यादव,जयराम कुमार,इतियाआज अहमद अरून कुमार पाठक, गनेश दुबे,रतन प्रसाद श्रीवास्तव क्षेत्र के बहुतायत लोगों ने बधाई देते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."