Explore

Search

November 6, 2024 11:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने से पहले ही लुटेरे आए पुलिस की गिरफ्त में

8 पाठकों ने अब तक पढा

हीरा मोटवानी की रिपोर्ट

रायगढ़ । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में कल दिनांक 30.06.2022 को थाना क्षेत्र में लूटपाट की सूचना पर कोतवाली पुलिस की तत्परता से दो लूटपाट की घटनाओं को पुलिस द्वारा रोका गया जिसमें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

लूटपाट के पीड़ित सावन कुमार चौहान पिता मोतीलाल चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी खरसिया रोड जगतपुर रायगढ़ कल रात्रि करीब 11.30 बजे कोतवाली थाना एवं डायल 112 को सूचना दिया कि उसके हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल सीजी 13 पी 9906 को दो अज्ञात लुटेरे ग्राम उर्दना के आगे मेन रोड पर लूट कर पूंजीपथरा-गेरवानी की ओर भागे हैं । डायल 112 वाहन के साथ कोतवाली पुलिस गेरवानी-पूंजीपथरा की ओर रवाना हुई । घटना के बाद पीड़ित सावन चौहान उसके साथी संतोष के साथ रोड़ पर खड़ा था जिसे उसके परिचित राजू बरेठ, गुलाब श्रीवास और सोनू साकेत स्कॉर्पियो से आते मिले जिन्हें घटना बताकर आरोपियों का पीछा करते हुए मेन रोड पर आगे बढे केलो डैम के पास वे सड़क किनारे अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी देखें । जहां दो लड़के ट्रक ड्राइवर से लूटपाट कर रहे थे । ट्रक ड्राइवर इन्हें देखकर चिल्लाया तब सभी जाकर ट्रक ड्राइवर को बचाए । ट्रक ड्राइवर मो0 शमशाद पिता मो0 इरशाद उम्र 22 वर्ष निवासी मासीआतु जिला लातेहार झारखंड इन्ंट् बताया कि इसके ट्रक क्रमांक सीजी 13 एई 6391 के सामने दो लड़के मोटर सायकल में आकर रुकवाये और रुपए पैसा मांग करने लगे जिसका विरोध करने पर एक लड़का चाकू नुमा हथियार निकाल कर भुजा में मारा । उसी समय कोतवाली पुलिस और डायल 112 पहुंची जो आरोपियों को हिरासत में ली ।

आरोपी अपना नाम सोनू चौहान और विक्की चौहान बताये जिन पर पृथक-पृथक बाइक लूट के पीड़ित सावन कुमार एवं ट्रक ड्रायवर मो0 शमशाद के रिपोर्ट पर लूट कायम कर आरोपियों से एक बटननुमा चाकू, लूट की बाइक जप्त कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है ।

लूटपाट के आरोपी

(1) आरोपी सोनू चौहान पिता सुरेश चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी सोनूमुड़ा चौकी जूटमिल हाल मुकाम कृष्णा विहार कॉलोनी के पीछे कलमीडिपा थाना कोतवाली रायगढ़

(2) विक्की चौहान पिता सुरेश चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी सोनूमुड़ा चौकी जूटमिल हाल मुकाम कृष्णा विहार कॉलोनी के पीछे कलमीडिपा थाना कोतवाली

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़