संदीप कुमार शुक्ल की रिपोर्ट
कर्नलगंज गोंडा। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बाढ़ के दृष्टिगत नकहरा गांव के पास एल्गिन चरसड़ी बांध का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ के संबंध में बांध के समीप के सभी गांवो की जानकारी हासिल की। ग्रामीणों ने बाढ़ की समस्याओं के बारे में डीएम को विस्तार से बताया। जिस पर डीएम ने संबंधित लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व उप जिलाधिकारी हीरालाल को निर्देश देते हुए कहा कि बांध के किनारे बसे गांव के लोगों को बाढ़ के समय कोई समस्या नही होनी चाहिये।
उन्होंने बिजली, व स्वास्थ्य व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीणों की छोटी से छोटी समस्या पर भी विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। एसडीएम, सीओ, आरआई, ग्राम प्रधान व लेखपाल सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."