सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत के प्रांतीय अभ्यास वर्ग सिकटिया मऊ में 27-30 को संपन्न हुआ, जहां बाबा रैनाथ ब्रह्म स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आचार्य डा अजय मिश्र जी को जिला प्रमुख, मदन मोहन मालवीय महाविद्यालय के छात्र जिला संयोजक अनुराग पांडेय, जिला संगठन मंत्री अमर्त्य सुंदरम पांडेय, जिला सह संयोजक सौनाली सोनकर को शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए निर्वाचन हुआ।
निवर्तमान जिला संयोजक अभाविप देवनगर व वर्तमान में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विद्यार्थी विस्तारक उत्कर्ष नमो वत्स मिश्र ने बताया की चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग में विद्यार्थी,शिक्षक प्रतिनिधि ने संगठनात्मक संरचना के विस्तार के क्रम में पुण्यभूमि भारत, अभाविप – इतिहास एवं विकास, सैद्धांतिक भूमिका, कार्य पद्धति, सदस्यता एवं कार्यकारिणी – पुनगर्ठन, इकाई, परिसर कार्य, कार्यकर्ता विकास, कार्यक्रम, प्रवास, संवाद, छात्रसंघ, आंदोलन, अर्थ – संकलन एवं प्रबन्धन, जनसंपर्क, कार्यकर्ता व्यवहार, आचार पद्धति एवं परंपराएं, अपनी कार्यशैली की विशेषताएं,संगठन सूत्र विषय पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा राजशरण शाही जी, विशेष निमंत्रित सदस्य उमा श्रीवास्तव,प्रांत अध्यक्ष प्रो सुषमा पांडेय, प्रांत उपाध्यक्ष डा विनय तिवारी,डा राकेश प्रताप सिंह आदि ने सत्र को संबोधित किया। विभाग सह प्रमुख गोविंद मिश्र सुमन,निवर्तमान जिला प्रमुख डा दिनेश शर्मा, जिला व्यवस्था प्रमुख अभिलाष मिश्र, तहसील प्रमुख भाटपार रानी अमित मिश्र आदि कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं प्रेषित किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."