Explore

Search
Close this search box.

Search

31 December 2024 4:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत एक अन्य गंभीर रूप से घायल

24 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

निजामाबाद ,  क्षेत्र के घूरीपुर मोड़ पर रविवार की शाम एक अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। कुछ दूर खड़ा दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

निजामाबाद थाना क्षेत्र के घूरीपुर निवासी 50 वर्षीय अब्दुर्रहमान पुत्र इश्तेयाक नमाज पढ़ने के लिए बेलाल मस्जिद जा रहे थे। सड़क पार करते समय एक अनियंत्रित बोलेरो ने उन्हें कुचल दिया। अब्दुर्रहमान की मौके पर ही मौत हो गई। थोड़ी दूर पर ही सड़क पर खड़े अरमान पुत्र जुल्फेकार गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने बोलेरो व चालक को पकड़ लिया। कुछ लोग चालक को बचाने का प्रयास करने लगे जिसे लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसे में जख्मी युवक को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने बोलेरो चालक को हिरासत में ले लिया। बोलेरो को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़