Explore

Search
Close this search box.

Search

11 January 2025 8:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गरीब किसान की बेटी ने 95% अंक हासिल कर दिखाया ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम है के…’

39 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जोधपुर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर ने सोमवार को दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया । जिसमें जोधपुर के एक छोटे से गांव संगरिया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की होनहार बालिका गणेश कंवर ने 95% प्रतिशत अंक हासिल किए।

कोशलिया कंवर 89% प्रतिशत अंक प्राप्त किए , आकाश गहलोत ने 88% प्रतिशत अंक प्राप्त किए , गुंजन इंकिया 85% प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

सागरिया गांव के विद्यालय की इन बालिकाओं ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व माता-पिता को दिया , बालिका गणेश कंवर के पिता गरीब किसान है गजे सिंह अपने गांव सांगरिया में किसान का कार्य करते हैं और माता श्रीमती गुलाब कंवर ग्रृहणी है। तीनों बालिकाओं ने बताया कि वह बड़ी होकर भारतीय प्रशासन सेवा में जाकर आमजन की सेवा करना चाहती हैं।

बालिकाओं ने प्रधानाचार्य थानाराम बिश्नोई शिक्षक जालाराम बिश्नोई ,चन्द्र किरण ,अंजना , शुसीला , डीपेश सर , किरण मैम , द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन व मोटिवेट करने के लिए उनका आभार जताया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़