महुआ पेड़ के नीचे डोरी चुनते चुनते आसमान से टपक गई मौत और नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य की हो गई मौत

81 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

गढ़वा। कब किसकी मौत हो जाय कोई नही जानता मौत प्राकृतिक रूप से हो या अप्राकृतिक । कुछ ऐसा ही नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य के साथ हुआ । वॉर्ड सदस्य नही जानते थे की हमारी मौत आज महुआ के पेड़ के नीचे डोरी चुनने के क्रम हो जाएगी खुद उन्हें नही मालूम था । 

यह घटना गढ़वा जिला के धुरकी थाना अंतर्गत खुटिया पंचायत के परासपानी खुर्द की है जहां सुरेंद्र यादव अपने घर के पास महुआ पेड़ के नीचे डोरी चुन रहे थे। अचानक अंधी तूफान के साथ बज्रपात होने से सुरेंद्र यादव की मौत घटना स्थल पर हो गई। सुरेंद्र यादव अभी अभी वार्ड सदस्य निर्वाचित हुए थे उन्होंने अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए ।

घटना की खबर मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह और थाना प्रभारी सदानंद कुमार अपने दल बल के घटना स्थल पर पहुंच कर परिवार वालो को ढांढस बंधाया और बताया कि आपदा प्रबंधन से मिलने वाली पैसा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। 

इस मौके पर मुखिया नजारा बीबी प्रतिनिधि इस्लाम खान पंचायत समिति सदस्य कमलेश सिंह गोंड सहित अन्य प्रतिनिधि और गणमान्य लोग दुख की घड़ी में में ढांढस बंधाया और सांत्वना दी। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top