संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कांडी-मोखापी मोड़ सड़क में तहसील भवन के सामने निर्माणाधीन ब्लॉक स्टाफ क्वाटर के साइट पर अपराधियो द्वारा गोली चलाने का एक मामला प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार शाम की है।
साइट मुंशी देवकांत ओझा ने एक लिखित आवेदन थाना में देकर पांच अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। मुंशी ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच नकाबपोश अपराधियों ने रिवाल्वर से एक फायर कर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। मुंशी देवकांत ओझा को हाथ व बांस के डंडा से मारा भी है। अपराधियों ने मुंशी को बांस से सर पर मारकर घायल कर दिया है। सभी अपराधी अपना चेहरा कपड़ा से बांधे हुए थे। सभी निर्माण कार्य बंद करने की बात कह रहे थे।
यह घटना रंगदारी से जुड़ा लगता है। ज्ञात हो कि उक्त स्थल पर ब्लॉक के पदाधिकारी व स्टाफ का क्वाटर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। पूछताछ के लिए तीन लोगों को पुलिस ने उठाई है। मुंशी ने सभी पांच अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।
कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि साइट मुंशी देवकांत ओझा के आवेदन के तहत थाना कांड संख्या 66/22 के तहत आर्म्स एक्ट के का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधियो के धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। अपराधी जल्द गिरफ्त में होंगे ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."