रिश्वत का नोट गिनना लेखपाल महोदय को कितना फायदा पहुंचाया, देखिए वीडियो ?

76 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

बहराइच, जिलाधिकारी डा.दिनेश चंद्र ने शुक्रवार को बड़ी व्यस्तता के बीच महसी तहसील में तैनात एक राजस्व लेखपाल की ओर से रिश्वत की रकम गिनने का वीडियो वायरल होने पर तत्काल संज्ञान लिया। एसडीएम महसी को तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर लेखपाल को निलंबित किया गया है।

महसी तहसील के कोदही कोनेरा के ग्रामीण धनीराम पुत्र राम मिलन अपनी भूमि की पैमाइश को राजस्व लेखपाल मूलचंद पांडेय के पास जा रहा था। अवैध धन की मांग पूरी न होने पर टाल मटोल की जा रही थी।

शुक्रवार को मामला पांच हजार पर तय हुआ। किसान ने राजस्व लेखपाल को पांच हजार की नकदी दी। राजस्व लेखपाल का धन लेकर गिनने का वीडियो किसी ने बनाया। इसे शुक्रवार की देर शाम वायरल कर दिया।

 

डीएम व एसएसपी शुक्रवार नमाज व अग्निपथ को लेकर विभिन्न जिलों में विरोध के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार शहर व ग्रामीण इलाकों में भ्रमण पर थे। वीडियो संज्ञान में आते ही डीएम ने तत्काल एसडीएम महसी को राजस्व लेखपाल पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसडीएम महसी ने राजस्व लेखपाल मूल चंद्र पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top