सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। राजस्थान के राज्यसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। चुनाव में चार सीटों में से कांग्रेस ने 3 और बीजेपी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस की तीनों सीटों पर हुई विजय को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकतंत्र की जीत करार दिया।
गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है। सीएम गहलोत ने तीनों नवनिर्वाचित सांसदों प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला को बधाई दी।
गहलोत ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे। गहलोत ने कहा कि यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है, लेकिन भाजपा ने एक निर्दलीय प्रत्याशी को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया। हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को फेल कर भाजपा को करारा जवाब दिया है। 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को ऐसे ही हार का सामना करना पड़ेगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."