दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बाराबंकी। एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंज की नीति अपनाने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ उनके ही सरकारी कर्मचारी उन दावों की हवा निकालने में लके हुए हैं। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक लेखपाल का घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लेखपाल सीलिंग से जमीन निकालने के नाम पर एक शख्स से घूस लेते वीडियो में साफ दिख रहा है।
सीलिंग से जमीन को निकालने के लिए घूस
पूरा मामला बाराबंकी की फतेहपुर तहसील में तैनात लेखपाल साकेत रावत से जुड़ा है। जिसने सीलिंग से जमीन को निकालने के नाम पर एक शख्स से 54 हजार रुपए की घूस ली। वहीं लेखपाल का घूस लेते समय किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह मामला ठंडक के महीने का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में काम करने के बाद लेखपाल और रुपए लेने की बात कर रहा है।
साकेत रावत लेखपाल संघ का जिलाध्यक्ष भी बताया जा रहा हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद भी लेखपाल के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
लेखपाल की इस करतूत से कहीं न कहीं सरकारी कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहा है। क्योंकि एक तरफ योगी सरकार दावे कर रही है कि सरकारी कार्यालयों पर किसी भी काम के लिये घूस नहीं लगती। लेकिन यह लेखपाल खुलेआम काम करने के नाम पर घूस की वसूली कर रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."