Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 5:08 am

लेटेस्ट न्यूज़

“कौन बनेगा करोड़पति” से वापस आई इस महिला उप जिलाधिकारी ने खुलकर राशनकार्ड जारी करने हेतु मांगी घूस, वीडियो ?

51 पाठकों ने अब तक पढा

मंजुला ढेकरिया की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की डिप्टी कलेक्टर और पूर्व में जनपद सीईओ की जिम्मेदारी संभाल चुकीं अनुराधा अग्रवाल का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह एक जनप्रतिनिधि से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगते नजर आ रही हैं। कह रही हैं कि कुछ छुड़वा दीजिएगा, हमें बहुत लोगों को मैनेज करना पड़ता है। इस वजह से हमें दिक्कत होती है। अनुराधा अग्रवाल KBC की हॉट सीट पर नजर आ चुकी हैं। इसके बाद से वह काफी सुर्खियों में रहीं। वीडियो वायरल होने के बाद फिर से उनकी चर्चा है।

अनुराधा अग्रवाल वर्तमान में मुंगेली की डिप्टी कलेक्टर हैं। इसके पहले वह जनपद पंचायत लोरमी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहीं थीं। ये वीडियो उसी समय का बताया जा रहा है। आरोप है कि उन्होंने राशन कार्ड बनवाने के बदले पैसों की मांग की है। फिलहाल वो 22 अप्रैल से मातृत्व अवकाश पर चल रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव व जनपद उपाध्यक्ष खुशबू आदित्य वैष्णव राशन कार्ड बनवाने के लिए अनुराधा के पास गई थीं। खुशबू को 18 राशन कार्ड बनवाना था। इसी के बदले पैसे मांगने का आरोप है। कहा जा रहा है कि इस वीडियो को खुद खुशबू ने वायरल किया है।

वायरल वीडियो में अनुराधा कह रही हैं कि काम तो हो जाएगा, मगर इसके लिए कुछ छुड़वा दीजिएगा। जिस पर महिला उपाध्यक्ष ने कहा कि राशन कार्ड के नाम पर कुछ लगता है यह मैं पहली बार सुन रही हूं। यह सुन कर अनुराधा कहती हैं कि आप पहली बार सुन रही हैं यह सुन कर मुझे आश्चर्य हो रहा है। वीडियो में अनुराधा कह रही हैं कि विधायक जी तो कुछ लेते नहीं पर उनके कार्यकर्ताओं का कुछ आ गया या सागर भैया का कुछ आ गया तो करना पड़ता है। इसके अलावा और भी बहुत से लोगों को मैनेज करना पड़ता है, जिसके कारण हम लोगों को दिक्कत होती है।

ये काम मुफ्त में होता है

वीडियो में खुशबू जवाब देते हुए कह रही हैं कि मैंने तो फॉर्म पूरा भरा है। सरकार का नियम है कि ये काम मुफ्त में होता है। फिर भी ऐसे लगता है मुझे पता नहीं था। फिर अनुराधा अग्रवाल कहती हैं कि आप तो इतनी समझदार हैं। वो कहती हैं कि हम लोग भी कई जगह खर्चा करते हैं, जो यहां प्रथा चली है, हमारे ऊपर भी प्रेशर है अब हर काम ऑनेस्टी के साथ करो, बोलोगे तो कैसे होगा।

इसके बाद महिला जनपद उपाध्यक्ष कहती हैं कि हर काम के लिए नहीं पर सरकार का नियम है कि सारे कागजात पूरे होने पर कार्ड बने। जनता गरीब है तभी तो राशन कार्ड बनवा रही है। आखिर में अनुराधा दिखवा लेने लेने की बात कहती हैं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो खुशबू ने ही बनाया था।

इस मामले में मुंगेली कलेक्टर गौरव सिंह ने जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है। अनुराधा अग्रवाल ने मीडिया को दिए बयान में छवि खराब करने के लिए तोड़- मरोड़कर एडिटेड वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। अनुराधा अग्रवाल के अनुसार महिला उपाध्यक्ष नियम विरुद्ध तरीके से करीब डेढ़ दर्जन राशन कार्ड बनवाने का दबाव बना रही थीं। वह मेरी छवि खराब कर रही हैं।

कार्रवाई की मांग

इस मामले में जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव का कहना है कि मैं जनता का काम लेकर अनुराधा अग्रवाल के पास गई थी। जिस पर उन्होंने मुझसे रकम की मांग की। उनके बारे में पहले भी सुनने में आता रहता है कि वो जनता से काम के एवज में पैसों की मांग करती हैं। मुझसे उन्होंने स्पष्ट ही कोई निश्चित रकम की मांग तो नहीं की थी, पर प्रति कार्ड दो हजार रुपए खर्च लग जाना कहा था।

मैं उनके पास 18 कार्ड बनवाने गई थी। मैं जनप्रतिनिधि हूं मुझसे ही पैसों की मांग कर दी गई तो जनता के साथ कैसा व्यवहार होता होगा। ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।

2017 में KBC में नजर आई थीं

अनुराधा अग्रवाल 2016 बेच की डिप्टी कलेक्टर हैं। उन्होंने वर्ष 2017 में KBC के सीजन 9 में हिस्सा लिया था। उनका शो 20 व 21 सितंबर को ऑन एयर हुआ था। इसमें उन्होंने साढ़े 12 लाख रुपए जीते थे। तब वो काफी चर्चा में रही थीं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़