Explore

Search

November 2, 2024 11:02 pm

दलबल के साथ आए दरोगा जी अचानक महिला को लगे बेरहमी से पीटने, उन्हें न शर्म आई न रहम, पढ़िए क्या है मामला

4 Views

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज । एक दरोगा ने सेना के जवान के घर जमकर उत्पात मचाया। वह अपनी टीम के साथ सीधे जवान के घर में घुसा और एक महिला पर टूट पड़ा। दरोगा ने पहले महिला की गर्दन पकड़कर उसे धक्का मारा फिर सिर पकड़कर पीटने लगा।

इसके बाद महिला को घसीटते हुए घर से बाहर लाया। यह देखकर घर के बच्चे रोने लगे। लेकिन दरोगा लगातार महिला को पीटता रहा। इस घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है, जो 11 मई का बताया जा रहा है।

दरअसल, शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के देवरा गांव में 11 मई को राजस्व टीम पुलिस के साथ गई थी। गांव के रहने वाले देवेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसमें बताया कि उनकी बाउंड्री वॉल को तोड़कर राजकरण यादव और अन्य लोगों ने कब्जा कर रखा है। जिसकी कई बार नाप और पैमाइश भी की गई थी।

पुलिस का आरोप है कि रामकरण यादव और उनके परिवार के सदस्यों ने राजस्व और पुलिस टीम हमला कर दिया था। मामले में पुलिस ने टीम पर हमला करने, दरोगा की वर्दी फाड़ने का मुकदमा केस दर्ज कराया। मुकदमे में सेना के जवान विकास यादव, रामकरण यादव, रूप सिंह और विवेक रामकरण को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद खुद पुलिस टीम आरोपों से घिरती नजर आ रही है।

जवान विकास के परिवार का कहना है कि 40 सालों से राजा देवेंद्र सिंह, रामकरण यादव की एक बीघा सड़क के किनारे की जमीन कब्जा किए हुए थे। उस जमीन को कुछ दिनों पहले राम करन ने जोत लिया, बस इसी बात से देवेंद्र सिंह खुन्नस खाए हुए थे।

परिवार वालों का आरोप है कि इस प्रकरण में पहले गिरफ्तार की गई है। उसके बाद मुकदमा किया गया है। 11 मई को दरोगा अपनी टीम के साथ आए और घर की महिलाओं को पीटा। जिसका चुपके से वीडियो बना लिया था। कहा कि पुलिस वालों ने 8 मोबाइल को छीन लिया, ताकि सच्चाई उजागर न हो सके। बता दें कि जेल भेजे गए सेना के जवान विकास यादव की शादी 9 मई को हुई थी। शादी की वजह से वह छुट्‌टी लेकर गांव आया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."