रिपोर्ट- संजय सिंह राणा
चित्रकूट- पहाड़ी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सुरसेन में विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का मनमाने तरीके से बंदरबाट किया जा रहा है जिसमें ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से सरकारी नियामावली को दरकिनार कर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं l
वित्तीय वर्ष 2012/13 में डॉ राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम योजना के तहत चयनित किए गए इस गांव में विकास कार्यों के नाम का खूब ढिंढोरा पीटने का काम करते हुए विकास कार्य कराए गए थे जिनके विकास कार्यों की पोल कुछ ही दिनों में खुलने लगी थी वहीं इस पंचवर्षीय में ग्राम प्रधान सुभाष मिश्रा व सचिव मान सिंह द्वारा सरकारी मानकों को दर किनार कर विकास कार्य कराए जा रहे हैं व सरकारी धन का मनमाने तरीके से बंदरबाट किया जा रहा है l
ग्राम पंचायत में अगनू कोरी के दरवाजे से मखलू कहार के दरवाजे तक बनाई गई इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण कार्य में घोर धांधली करते हुए सी सी रोड के ऊपर इंटरलॉकिंग खडंजा का निर्माण कार्य कराया गया है वहीं विजय पांडेय के घर से चुन्नू गौतम के घर तक बनाई गई इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण कार्य में घोर धांधली करते हुए सी सी रोड के ऊपर निर्माण कार्य कराया गया है वहीं कल्लू जमादार के घर से छेड़े लाल के घर तक बनाए गए इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण कार्य में घोर धांधली करते हुए कार्य कराया गया है इन निर्माण कार्यों को पहले से बनी रोडो के ऊपर कराया गया है वहीं नाली निर्माण कार्य में घोर धांधली करते हुए कार्य कराया गया है जिसमें पहले से बनी नाली की सफाई कराकर दो दो ईटो की जोड़ाई कराकर नई नाली निर्माण कार्य दिखाकर भुगतान करवाने की तैयारी चल रही है l
ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण कार्य में मनमाने तरीके से सामग्री की चोरी की गई है जिसमें बिना मैटेरियल डाले हुए सी सी रोड के ऊपर इंटरलॉकिंग खडंजा का निर्माण कार्य कराया गया है वहीं ग्राम प्रधान व सचिव इन निर्माण कार्यों के भुगतान करवाने की तैयारी में जुटे हुए हैं l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."