Explore

Search

November 2, 2024 2:59 am

पूर्व सांसद के पैतृक गांव हनुवा में ग्राम प्रधान व सचिव लिख रहे भ्रष्टाचार की नई इबारत

2 Views

पत्थर की खखरी निर्माण कार्य का भुगतान पंद्रहवें वित्त आयोग की धनराशि से तो मनरेगा से किया गया मजदूरी भुगतान

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद भैंरो प्रसाद मिश्र के पैतृक गांव हनुवा में ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का जमकर बंदरबाट किया जा रहा है
ग्राम पंचायत में पंद्रहवें वित्त आयोग की धनराशि व मनरेगा योजना की धनराशि को ठिकाने लगाने का काम किया गया है लेकिन शासकीय धनराशि को मनमाने तरीके से बंदरबाट करने वाले ग्राम प्रधान सचिव के ऊपर कार्यवाही करने से जिम्मेदार अधिकारी कतराते हुए नजर आते हैं l

मानिकपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हनुवा में पंद्रहवें वित्त आयोग की धनराशि से पूर्व माध्यमिक विद्यालय गड़रियन पुरवा में बरामदा व छत मरम्मत कार्य के नाम पर 117000(एक लाख सत्रह हजार ) रुपए का भुगतान किया गया है वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गड़रियन पुरवा में आफिस में टाइल्स निर्माण व सामने इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण के नाम पर 160027(एक लाख साठ हजार सत्ताईस) रुपए का भुगतान किया गया है वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गड़रियन पुरवा में इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण के नाम पर 489816 (चार लाख नवासी हजार आठ सौ सोलह) रुपए का भुगतान किया गया है वहीं प्राथमिक विद्यालय बजहा पुरवा में शौचालय में टाइल्स व हार्वेस्टिंग के नाम पर 135994(एक लाख पैंतीस हजार नौ सौ चौरानवे) रुपए का भुगतान किया गया है वहीं हैंडपंप मरम्मत सामग्री 137485 (एक लाख सैंतीस हजार चार सौ पच्चासी) रुपए व टैंकर आपूर्ति के नाम पर 44324(चौवालिस हजार तीन सौ चौबीस) रुपए का भुगतान किया गया है l

वहीं गौशाला में स्टोन बोल्डर (पत्थर की खखरी) फिंसिंग के नाम पर 65762(पैसठ हजार सात सौ बासठ) रुपए व भैरम बाबा में स्टोन बोल्डर(पत्थर की खखरी) फिंसिंग के नाम पर 130287(एक लाख तीस हजार दो सौ सत्तासी) रुपए का भुगतान किया गया है व पशुओं को पानी पीने के लिए पानी की टंकी व चरही निर्माण के नाम पर 58063(अट्ठावन हजार तिरसठ) रुपए का भुगतान किया गया है l

गौशाला व भैरम बाबा में पत्थर की खखरी के निर्माण सामग्री व पानी पीने की टंकी व चरही निर्माण का भुगतान तिवारी ट्रेडर्स के नाम पर किए गए हैं जबकि स्थानीय पहाड की खनिज चोरी करते हुए पत्थर खखरी का निर्माण कराया गया है वहीं पत्थर की खखरी निर्माण की मजदूरी मनरेगा योजना से निकाली गई है जिसमें गौशाला में मजदूरी का भुगतान55856 (पचपन हजार आठ सौ छप्पन) रुपए व भैरम बाबा के खखरी निर्माण के मजदूरी का भुगतान 115208(एक लाख पंद्रह हजार दो सौ आठ) रुपए निकाली गई है l

वहीं मनरेगा योजना से कराए गए इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण में स्थानीय पहाड से मोरम चोरी कर निर्माण कार्य कराए गए हैं l

ग्राम पंचायत के मजरे उसर पुरवा में मेन रोड से शिव प्रसाद के घर तक इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण, हनुवा में बबुआ के घर से राजा के घर तक इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण व बब्बू के घर से सरजो पाल के घर तक हुए इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण में घोर लापरवाही बरतने का काम किया गया है l

ग्राम पंचायत में हुए इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गड़रियन पुरवा के सामने से मोरम की खोदाई बड़ी मात्रा में की गई है व यही की मोरम का इस्तेमाल इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण कार्य में किया गया है वहीं इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण में घोर धांधली करते हुए मानक विहीन कार्य कराया गया है जिसमें इंटरलॉकिंग खडंजा खाली मोरम के ऊपर बिछा दिया गया है अन्य कोई सामग्री नहीं डाली गई है वहीं इंटरलॉकिंग खडंजा की साइड वाल भी क्रेशर डस्ट से जोड़ी गई है व पी पी सी भी क्रेशर डस्ट से कराई गई है l

वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गड़रियन पुरवा में बाउंड्री वॉल नहीं है वहीं विद्यालय से सामने से मोरम की खोदाई कराई गई है जहां पर महुए के कई वृक्ष लगे हुए हैं जिनके चारो तरफ से मोरम निकाल ली गई है जिसके कारण हल्की बारिश होने पर यह वृक्ष धराशाई हो जाएंगे वहीं विद्यालय में बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण नन्हे मुन्ने नौनिहालों के लिए एक बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है जिसके कारण कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है l

सवाल यह भी उठता है कि ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से स्थानीय पहाड़ों की खनिज चोरी करते हुए निर्माण कार्य कराए जाते हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करने के बजाय वसूली की जाती है जिसके कारण ग्राम प्रधान व सचिव के हौसले बुलंद हैं l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."