Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 12:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अनूसूचित जाति की ग़रीब विधवा महिला के घरौंदे पर चला बाबा का बुलडोजर

41 पाठकों ने अब तक पढा

 संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- मऊ तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत लौरी के मजरे हनुमान गंज में ग्राम प्रधान की सह पर एक ग़रीब विधवा महिला के घर अवैध निर्माण दिखाकर बुलडोजर चलवा दिया गया जिसमें नायब तहसीलदार व हल्का लेखपाल द्वारा मौके पर रहकर बुलडोजर चलवाया गया जबकि मुख्यमंत्री महोदय के सख्त निर्देश है कि किसी भी ग़रीब के घर पर बुलडोजर न चलाया जाय लेकिन ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल की मिलीभगत से उप जिलाधिकारी महोदय को गुमराह कर ग़रीब विधवा महिला के घर पर बुलडोजर चलवाने का काम किया गया है l

ग्राम पंचायत लौरी के मजरे हनुमान गंज की भौठी में कई घर बने हैं जो लगभग दो से तीन दशक पुराने हैं उन्हीं घरों के बीच में अनूसूचित जाति की ग़रीब विधवा महिला मेघिया पत्नी स्व. रामरूप का घर बना हुआ था जहां पर मेघिया के सास व ससुर रहते थे मेघिया के ससुर राम आसरे की लगभग दस वर्षों पूर्व मृत्यु हो चुकी थी जिसके कारण घर में किसी के न रहने के चलते घर गिर गया था वहीं वर्ष 2020 में मेघिया के पति रामरूप की कोरोना काल में बीमारी के चलते निधन हो गया था ग़रीबी के कारण विधवा महिला मेघिया के खाने पीने के लाले पड़े हैं l

ग़रीब विधवा महिला मेघिया के चार बेटियां व दो बेटे हैं जिसमें तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है व दो बेटे व एक बेटी अभी छोटे हैं मेघिया का बड़ा बेटा रजवा लगभग सत्रह अठारह साल का है जो परदेश कमाने गया हुआ है वहीं दूसरा बेटा लवकुश उर्फ़ बच्चा लगभग पंद्रह सोलह साल का है वहीं सबसे छोटी बेटी लगभग दस वर्ष की है जिनके पालन पोषण में ग़रीब विधवा महिला को बडी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ग़रीब विधवा महिला के पास अपने बच्चो को पालने का कोई साधन नहीं है किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने बच्चो का पेट पालती है l

ग़रीब विधवा महिला द्वारा अपने ससुर के गिरे हुए घर को पुनः बनाया जा रहा था लेकिन ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल ने कूट रचित साज़िश करके ग़रीब विधवा महिला के निर्माणाधीन घर को बुलडोजर चलवाकर गिरवा दिया गया l

जबकि उसी भौठी पर कई घर बने हुए हैं लेकिन उन घरों पर बुलडोजर नही चलाया गया है l

सवाल यह उठता है कि अगर श्रेणी 6 पर अवैध कब्जा दिखाकर ग़रीब विधवा महिला का घर गिरवाया गया है तो बांकी घरों पर बुलडोजर आख़िर क्यों नहीं चलाया गया है जबकि वह घर भी श्रेणी 6 की जमीन पर ही बनें हैं l

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान द्वारा चुनावी रंजिश को ध्यान में रखते हुए ग़रीब विधवा महिला का घर गिरवाने का काम किया गया है l

वहीं मौके पर घर गिराने पहुंचे नायब तहसीलदार व हल्का लेखपाल द्वारा ग़रीब विधवा महिला के नाबालिग बच्चे को अपने साथ ले गए व ग़रीब विधवा महिला को डर दिखाकर मामले को रफा दफा करने का काम किया जा रहा है l

अब देखना यह है कि मऊ तहसील के ज़िम्मेदार अधिकारियों द्वारा ग़रीब विधवा महिला व उसके नाबालिग बच्चे के ऊपर क्या कार्यवाही की जाती है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़