विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना के दो अलग-अलग जगह ईटवां पेट्रोल पंप के समीप और पचरुखिया पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए। घायलों में ईटवां गांव के जयनंदन महतो और जयराम महतो, गोह थाना के रुकुंदी गांव के जगदीश सिंह का बेटा प्रवीण कुमार और पूनम देवी, गोह थाना के जलालपुर गांव के राम प्रवेश मिश्रा का बेटा दीपक कुमार और सगुन महतो का बेटा रितेश कुमार है।
ग्रामीणों के सहयोग के सभी को हसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया गया। गंभीर रुप से घायल जयनंदन महतो और पूनम देवी और रितेश कुमार को डाक्टरों ने बाहर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
मिली जानकारी के अनुसार ईटवां गांव के जयराम महतो के साथ जयनंदन महतो बाइक से अपने बेटी के शादी का दिन लेने लड़के वाले का घर ओबरा थाना के महुआंव गांव जा रहे थे। इसी दौरान ईटवां पेट्रोल पंप के समीप हसपुरा की ओर से आ रही एक ट्रक ने पीछे से धकका मार दिया।
जबकि दाउदनगर-गया रोड में पचरुखिया पेट्रोल पंप के समीप दीपक कुमार और रितेश कुमार एक ही बाइक पर थे। प्रवीण कुमार और पूनम देवी एक ही बाइक पर थे। दोनों का आमने-सामने बाइक-बाइक में टक्कर हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दीपक कुमार औरंगाबाद से लौट रहे थे और हैबसपुर गांव में अपने रिस्तेदार के यहां मुलाकात करने जा रहे थे।
जबकि प्रवीण कुमार हसपुरा थाना के किसुनपुर गांव से अपने बाइक से रुकुंदी गांव अपने घर जा रहे थे। रेफर के दौरान ऑक्सीजन को लेकर ईटवां गांव के ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा मचाया। एंबुलेंस पर बिना ऑक्सीजन का खाली सिलेंडर दे दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा मचाया। चालक को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."