राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। देवराहा बाबा के तपोभूमि के निकट बरठा चौराहा के बगल में अली परासिया में माँ दुर्गा क्लब के द्वारा रात कालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका पहला सेमीफाइनल भरथुआ और पिपरा मिश्र के बीच खेला गया। जिसमें पिपरा मिश्रा ने 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाया और दूसरा सेमीफाइनल बालेपुर और बरियारपुर के बीच में खेला गया। जिसमें बालेपुर 2-0 से बरियारपुर को हराकर फाइनल में जगह बना लिया और फाइनल बरियारपुर और बालेपुर के बीच खेला गया। जो मैच बहुत ही रोचक था। बालेपुर की टीम बरियारपुर को 2-1 से हराकर बालेपुर की टीम कर ली ट्राफी पर कब्जा।
इस मैच का मुख्य अतिथि- अरविंद कुमार जिला पंचायत सदस्य भागलपुर मध्य और विशिष्ट अतिथि- श्री सतीश तिवारी, इस मैच की अध्यक्षता- राकेश राजभर उर्फ (रमुना) राजभर ग्राम- प्रधान ने किया एंपायर की भूमिका संजय शर्मा और नीलेश उपाध्याय बहुत ही अच्छे ढंग मैच को संपन्न करवाएं।
यह मैच रोहित सिंह उर्फ (जग्गी) के द्वारा आयोजन किया गया था। इनका खेल में बहुत ही रुचि है। ए अभी तक लगभग 20 मैच करा चुके हैं।
इसमें विशेष रूप से धनंजय मणि तिवारी (समाजसेवी) गजाधर सिंह ,ओमप्रकाश सिंह ,मुन्ना सिंह, आनंद सिंह उर्फ (टिंकू) आदर्श सिंह, विजय ओझा, राजीव रंजन सिंह, करण सिंह, अनूप ओझा, सचिन यादव, मनोज सिंह, संदीप कुशवाहा, अर्जुन सिंह, दीपांशु कुशवाहा, चंदन जयसवाल, रवि कुशवाहा, धर्मेंद्र शर्मा, शिवम सिंह ,गोलू सिंह ,रमन सिंह, गोविंद ठाकुर ,आकाश शर्मा, मोहन सिंह, राम कृपाल सिंह, राजू सिंह, पंकज सिंह, अशोक तिवारी, अजय यादव, तरुण बाबा, पन्ना लाल यादव, हरिओम पटेल, प्रिंस कुशवाहा अंगद गुप्ता ,त्यादि लोग थे। अगल-बगल गांव से इस फाइनल मैच को देखने के लिए बहुत ही भीड़ इकट्ठा हुई थी। फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक मैच हो गया था। दोनों टीम एक से बढ़कर एक थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."