हीरा मोटवानी की रिपोर्ट
रायगढ़। रायगढ़ उड़ीसा मार्ग जो कि कबीर चौक से उड़ीसा की ओर जाता है उसमें काशीराम चौक से आगे औरदा पुसौर जाने के लिए एक मार्ग है। जिसमें ट्रैफिक अधिक होने के कारण दिन भर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। परंतु इस मार्ग तक जाने के लिए आम जनता काशीराम चौक से विपरीत दिशा की ओर अपने वाहन चलाती है अन्यथा उन्हें लगभग 4 किलोमीटर आगे जाकर यू टर्न लेकर वापस आना होता है। जिस से बचने के लिए वे अक्सर रॉन्ग साइड गाड़ी चलाते हैं। और यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। यदि इस मार्ग के सामने ही डिवाइडर को खोल कर एक तिराहा बनाया जावे और ट्रैफिक सिग्नल लगाया जावे तो न केवल दुर्घटनाओं से बचाव होगा बल्कि आम जनता को इससे राहत भी मिलेगी।
रायगढ़ व्यापारी संघ और प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी राजेंद्र अग्रवाल एवं हीरा मोटवानी, राजेशअग्रवाल ने सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से रायगढ़ जिलाध्यक्ष एवं रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक को एक पत्र देकर यह मांग की है कि शीघ्र ही इस मुद्दे पर निर्णय लेते हुए इस तिराहे को बनाने की पहल की जावे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."