Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

मंदाकिनी नदी में बन रहे चेकडैम निर्माण में बरती जा रही घोर अनियमितताएं

34 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- वन प्रभाग चित्रकूट के मारकुंडी रेंज के अन्तर्गत मड़ैयन व अमचुर नेरुआ वन क्षेत्र में ए. एन.आर. योजनान्तर्गत आए लगभग 29 लाख रुपए की धनराशि को ठिकाने लगाने का काम किया गया है इस धनराशि से ड्राई चेकडैमों का निर्माण कराया जाना था लेकिन पुराने ही ड्राई चेकडैमों को उन्हीं का पत्थर लगाकर मरम्मती करण कर दिया गया है व पत्थरों का क्रय एवं ढूलान फर्जी तरीके से दिखाकर व बिना प्रपत्र एम.एम.11 का प्रयोग किए भुगतान किया गया है व सरकारी राजस्व की चोरी की गई है इसी तरह अमचुर नेरूआ में बंधी निर्माण में घोर धांधली की गई है जिसमें पुरानी बंधियो के अगल बगल की मिट्टी को बंधी में डलवाकर नया निर्माण कार्य दिखाया गया है व सरकारी धन का गबन किया गया है बंधी निर्माण कार्य का लगभग 29 लाख रुपए का बंदरबाट किया गया है इस बंधी निर्माण कार्य का भुगतान व्यक्ति विशेष/ठेकेदार/फर्म के नाम पर भुगतान करके फर्जीवाड़ा किया गया है l

चेकडैम निर्माण में हो रहा मानक विहीन कार्य

अनुसुइया वन ब्लाक के अन्तर्गत मंदाकिनी नदी में दो चैकड़ैमों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें भारत सरकार की अनुमति नहीं ली गई है इस चेकडैम का निर्माण भी ठेकेदारी प्रथा से कराया जा रहा है जिसमें चेकडैम निर्माण स्थानीय वन क्षेत्र के जंगल से पत्थर निकाल कर किया जा रहा है वहीं चेकडैम निर्माण में बालू की जगह क्रेशर डस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी लागत लगभग 60 लाख रुपए है जिसमें फर्जी ढूलान व फर्जी क्रय दिखाकर व प्रपत्र एम एम 11 के बिना ही चहेते ठेकेदार/फर्म/व्यक्ति विशेष के नाम पर भुगतान कर सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है l

मंदाकिनी नदी में हो रहे चेकडैम निर्माण में घोर अनियमितताएं बरती जा रही है व मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है l

सवाल यह भी उठता है कि मंदाकिनी नदी में बनाए जा रहे चेकडैम निर्माण में हो रहे मानक विहीन कार्य क्या बरसात का पानी झेल पाएंगे जब बरसात के मौसम में जंगलों का पानी एकत्रित होकर रौद्र रूप धारण करते हुए तहस नहस कर देता है जिसके कारण अच्छी से अच्छी बिल्डिंगे ध्वस्त हो जाती हैं तो फिर क्या क्रेशर डस्ट से बनाए जा रहे चेकडैम की हालत क्या होगी l

वन प्रभाग चित्रकूट के मारकुंडी रेंज में क्षेत्रीय वनाधिकारी रमेश कुमार यादव व प्रभागीय वनाधिकारी आर के दीक्षित की मिलीभगत से निर्माण कार्यों में घोर धांधली की जा रही है व फर्जी तरीके से व्यक्ति विशेष/फर्म/ठेकेदार के नाम भुगतान कर सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़