संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- सदर ब्लाक कर्वी के ग्राम पंचायत सकरौली में शासन के निर्देशों का खुला उलंघन करके मनमाने तरीके से जाब कार्ड बनाए गए हैं व उन फर्जी तरीके से बनाए गए जाब कार्डों में कार्य दिखाकर व फर्जी मस्टर रोल भरकर सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है l
ग्राम पंचायत सकरौली के प्राथमिक विद्यालय सकरौली में रसोइया के रूप में कार्यरत कमला देवी पत्नी स्व. नवल किशोर द्विवेदी ग्राम पंचायत सदस्य हैं जिनको विधवा पेंशन भी मिल रहा है वहीं इनके नाम मनरेगा योजना का जाब कार्ड बना है जिसमें बराबर मजदूरी के पैसे आ रहे हैं वहीं प्राथमिक विद्यालय सकरौली में रसोइया के रूप में कार्यरत नीरा देवी व रमकलिया का मनरेगा योजना का जाब कार्ड बना हुआ है जिसमें लगातार पैसे आ रहे हैं l
ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना से कराए गए विकास कार्यों की जांच व सत्यापन के लिए जिला स्तर,ब्लाक स्तर व ग्राम पंचायत स्तर पर अधिकारी व कर्मचारी हैं लेकिन फिर भी फर्जी जाब कार्ड व फर्जी मस्टर रोल भरकर सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है l
मनरेगा योजना में कार्यक्रम अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, तकनीकी सहायक व ग्राम रोजगार सेवक कार्यरत हैं जो ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हैं लेकिन ग्राम पंचायत सकरौली में आखिर किसकी लापरवाही से बड़ी संख्या में फर्जी जाब कार्ड बनाए गए हैं व फर्जी मस्टर रोल भरकर उनके खाते में पैसे डालने का काम किया जा रहा है l
सबसे बड़ी सोचने वाली बात यह है कि विद्यालय में खाना बनाने वाली रसोइया शिक्षा विभाग से पैसा ले रही हैं वहीं दूसरी ओर मनरेगा योजना से पैसा ले रही हैं अब यह नहीं समझ आ रहा है कि, यह रसोइया हैं या फिर मनरेगा योजना की जाब कार्ड धारक…?
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."