Explore

Search
Close this search box.

Search

13 January 2025 3:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

उमस भरी गर्मी में खेतों में लगी आग ; सैकड़ों बीघे में खड़ा गेहूं जलकर राख

35 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला और चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा। गर्मी शुरू होते ही प्रदेथ के कई जिलों में अगलगी की घटना देखने को मिल रही है. कहीं अज्ञात कारणों से तो कहीं शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं घट रहीं हैं। इस दौरान सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी है। पहली घटना संत कबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र (Dudhara police station area) के एक गांव की है जहां अज्ञात कारणों से लगी आग में सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम (fire brigade team) ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

लू भरे मौसम के चलते जिले के सेमरियावां के दुधारा थाना क्षेत्र के सीवान में लगी आग से लगभग सैकड़ों बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी। आरोप है कि घटना की सूचना मिलने के घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक गेहूं की फसल जलकर खाक हो चुकी थी।

गौरतलब है कि दुधारा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत जुझारूपुर में गेहूं के खेतों में आग के कारण फसल खाक हो गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक करीब चालीस बीघा खेत की फसल जलकर बर्बाद हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने की घटना पुष्टि नहीं हुई है। दूसरी ओर दानोकुइया गांव के पास सिवान में लगी आग से सैकड़ों बीघा खेत में गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। लगातार तीन दिनों से गेहूं की फसल में लग रही आग किसानों के मेहनत की कमर तोड़कर रख दी है।

कौशांबी जिले में गेहूं के खेत में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग के आगोश में आने से लगभग 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि सूचना मिलने के बाद राजस्व की टीम और दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे। सिराथू तहसील के बरीपुर गांव में हाई वोल्टेज तार में हुई शॉर्ट सर्किट के चलते गेहूं की फसल में आग लग गई।

गेहूं के खेत से धुंए का गुबार और आग की लपटों को उठता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीण जब तक आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। एसडीएम सिराथू विनय कुमार गुप्ता ने जांच के बाद किसानों को मुआवजा दिलाने की बात कही है।

प्रतापगढ़: विकास भवन की तीन मंजिला इमारत में आग लग गयी। आग ने इमारत में खुले कई दफ्तरों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पुलिस और दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। आग बढ़ने से पहले ही कर्मचारियों की सूझबूझ से इसे काबू में कर लिया गया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

वाराणसी: जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र स्थित भिखारीपुर गांव में सोमवार दोपहर में अचानक खेत में आग लगने से 40 बीघा से ज्यादा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते पूरी फसल को अपनी आगोश में ले लिया। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया।

मिर्जापुर क्षेत्र स्थित भिखारीपुर गांव में गेहूं की तैयार फसल में भीषण आग लग जाने से लगभग 40 बीघा गेहूं की फसल जल गई। जानकारी के अनुसार गांव के निवासी सोमनाथ यादव, पुत्तू यादव और अन्य लोगों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। जबकि तेज पुरवा हवा बहने से खेतों के ऊपर से जा रहे हाईटेंशन के तार से उत्पन्न चिंगारी से संभवत आग लगी होगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़