Explore

Search
Close this search box.

Search

13 January 2025 11:05 am

लेटेस्ट न्यूज़

जेसीआई कोरबा सेंट्रल में विजिट करने जेसीआई के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट व जोन प्रेसिडेंट

40 पाठकों ने अब तक पढा

ब्यूरो रिपोर्ट

कोरबा:- जेसीआई कोरबा सेंट्रल चैप्टर में विजिट करने जेसीआई के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट जेसी जैसन थॉमस, जोन प्रेसिडेंट जेसी आशीष अग्रवाल, जोन डायरेक्टर इंटरनेशनल जेसी अमित अग्रवाल कोरबा विजिट में आए। जिन्होंने कोरबा सेंट्रल के परमानेंट प्रोजेक्ट मोतीसागर पारा स्थित मुक्तिधाम में पौधारोपण किया एवं टीपी नगर बाईपास रोड में स्थित जेसीआई कपड़ा बैंक में गरीबों में कपड़ा वितरण किया।

फिर होटल फोर सीजन में मीटिंग की गई जिसमे हमारे पास्ट प्रेसीडेंट जेसी इंजीनियर राज अग्रवाल, पास्ट प्रेसीडेंट जेसी एसके सिल्ला, पास्ट प्रेसिडेंट जेसी आनंद रैकवार, पास्ट प्रेसिडेंट व चैप्टर कोऑर्डिनेटर जेसी सीए आशीष अग्रवाल, पास्ट प्रेसिडेंट व चैप्टर कोऑर्डिनेटर जेसी मोहित खटोर, पास्ट प्रेसीडेंट आशीष टमकोरिया, आईपीपी जेसी अंकित टमकोरिया, प्रेसिडेंट जेसी आनंद अग्रवाल, जेसीरेट चेयर परसन मुक्ता अग्रवाल, जूनियर जेसी प्रेसिडेंट सूरज अग्रवाल, सेक्रेटरी प्रियम अग्रवाल और सभी एलजीबी मेंबर जेसी आयुष अग्रवाल, हर्ष गुप्ता, विवेक अग्रवाल, रोहित असरानी, हेमंत अग्रवाल, सीए अभिषेक अग्रवाल, सीए त्रिलोकीनाथ बजाज, सनी मित्तल, कपिल विश्वकर्मा, शुभम डिडवानिया, कविता सोनी, सुरेश चावलानी और अन्य सभी जेसी मेंबर, जेसीरेट मेंबर्स इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़