संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- जिला मुख्यालय में यातायात प्रभारी की मनमानी खूब देखने को मिल रही है जहां पर यातायात प्रभारी की मनमानी के चलते नो एंट्री में भी भारी वाहनों को पास कराने का काम किया जा रहा है व इन वाहन संचालकों से हर माह यातायात प्रभारी द्वारा मोटी वसूली की जाती है l
वैसे तो भारी वाहनों से शहरवासियों को परेशानी से बचाने के लिए नो- एंट्री का नियम लागू किया गया है इसको लागू करने का नियम जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया है साथ ही इस नियम को सख्ती से लागू करवाने को लेकर भी चर्चा हुई है कि शहर में ओवर लोड, ओवर हाइट और निर्माण सामग्री लेकर दिनभर दौड़ रहे भारी वाहनों पर रोक लगाई जाए लेकिन रोक के बावजूद भी नो एंट्री में भी भारी वाहन सड़कों पर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं l
दिन में नो- एंट्री के दौरान कोई भी भारी वाहन को शहर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाना था लेकिन आदेश होने के बाद भी यातायात पुलिस नो-एंट्री का पालन न कराकर भारी वाहनों को आने जाने दिया जा रहा है l
शहर में दिन भर ओवर लाेड, ओवर हाइट वाहन मनमाने तरीके से दौड़ते दिखाई दे रहे हैं जिसके कारण जिला मुख्यालय की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल होती जा रही है इन ओवर लोड वाहनों के कारण पूर्व में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन जिला मुख्यालय में निर्माण सामग्री का परिवहन करने वाले इन वाहनों पर इनके नंबर न होने से इनके कारण होने वाली दुर्घटनाओं के बाद भागने पर कोई पहचान नहीं हो पाती। इनकी अधिक संख्या से शहर में यातायात व्यवस्था बेकाबू हो जाती है।
वही लोगों का कहना हैं कि ट्रैफिक चौराहे पर बैठे यातायात पुलिसकर्मियों को इन भारी वाहनों की जगह सिर्फ टू व्हीलर पर बैठे तीन सवारी वाहन चालक ही दिखाई देते हैं।
भारी और ओवर लोड वाहनों को ट्रैफिक पुलिस रोकती तक नहीं हैं l
ट्रैफिक चौराहे से दिनभर कई वाहन ओवर हाइट व ओवर लोड निकलते रहते हैं, इनको ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी के कारण शहर में कई बार जाम की स्थिति बनी रहती है। हालांकि शहर में दिन के समय ओवर हाइट व ओवर लोड के साथ निर्माण सामग्री के भारी वाहनों की नो- एंट्री है, लेकिन फिर भी मौका लगते ही ऐसे वाहन नो- एंट्री में घुस जाते हैं इन वाहनों पर कुछ दिनों की कार्यवाही के बाद शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब ये वाहन शहर में दिखाई न देते हो l
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि नो एंट्री में भारी व ओवर लोड वाहनों को पास कराने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा मनमाने तरीके से हर माह मोटी रकम वसूली जाती है जिसके कारण यह वाहन चालक यातायात पुलिस की मिलीभगत से जिला मुख्यालय की सड़कों पर नो एंट्री में भी फर्राटा भरते हुए नजर आते हैं l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."