शराब पर वार ; अचानक शराब की दुकान पर पहुंच पत्थर बरसाने लगी उमा भारती

76 पाठकों ने अब तक पढा

सुखविंदर सिंह की रिपोर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रविवार को एक शराब दुकान को निशाना बनाया। उमा अचानक भोपाल की एक शराब दुकान पर पहुंचीं और पत्थर से बोतलें फोड़ दीं। पूर्व सीएम शाम करीब साढ़े 4 बजे भेल क्षेत्र के बरखेड़ा पठानी पहुंचीं। यहां आजाद नगर में शराब की एक दुकान है। उमा दुकान में घुसीं और पत्थर से बोतलें तोड़ दीं। उमा कई बार राज्य में शराबबंदी की मांग कर चुकी हैं।

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने उमा को साहसी बताते हुए उनकी तारीफ की। पटवारी ने कहा- भाजपा में कोई तो है, जिसकी कथनी और करनी में अंतर नहीं है।

उमा के आजाद नगर पहुंचने पर बड़ी तादाद में स्थानीय लोग जुट गए। इसके बाद पूर्व सीएम ने पत्थर उठाया और दुकान में घुसकर बोतलें तोड़ दीं। उमा की दबंगई से सहमे ठेकेदार ने पुलिस को सूचना तक नहीं दी। भारती ने कहा- यह मजदूरों की बस्ती है। पास में मंदिर हैं और स्कूल हैं। जब लड़कियां और महिलाएं छतों पर खड़ी होती हैं तो शराबी लोग उनके तरफ मुंह करके लघु शंका तक करते हैं। यह महिलाओं का अपमान हैं।

पूर्व सीएम ने आगे कहा- मजदूरों की पूरी कमाई इन दुकानों में फुक जाती हैं। यहां के निवासियों और महिलाओं ने कई बार विरोध किया, धरने दिए। यह दुकान सरकारी नीति के खिलाफ है। प्रशासन ने हर बार बंद करने का भरोसा दिलाया, लेकिन कई साल हो गए यह नहीं हो पाया। अब एक हफ्ते में यह दुकान और अहाता बंद होना चाहिए।

तरावली स्थित देवी मंदिर के पास भी जताया विरोध

WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.46_2d56b35c
WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.45_3800383c
WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.42.50_c77d0555
WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.42.49_c2e9357b
previous arrow
next arrow
18pt;">उमा का शराबबंदी अभियान शिवराज सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। वे साफ तौर पर कह चुकी हैं कि राज्य में शराब बंदी हो चुकी है। बीते दिनों उन्होंने कहा था कि वह शराब की दुकानों के सामने खड़े होकर लोगों से पूछेंगी कि वे अपने क्षेत्र में दुकान चाहते हैं या नहीं।

उन्होंने कहा- शराब की नई नीति आना चाहिए और इसके लिए इसी महीने मीडिया के सामने फिर अपनी बात रखेंगी। पिछले दिनों उन्होंने भोपाल के तरावली स्थित देवी मंदिर के पास की एक शराब की दुकान के सामने खड़े होकर पूछा था कि वे क्षेत्र में शराब की दुकान चाहते हैं या नहीं। लोगों ने मंदिर के पास शराब दुकान का विरोध किया था।

पटवारी बोले- बीजेपी में कोई तो है, जिसकी कथनी और करनी में अंतर नहीं

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने उमा भारती का आभार जताया है। पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा- उमा भारती ने नि:शब्द कर दिया। पहली बार लगा कि बीजेपी में कोई तो है, जिसकी कथनी/करनी में अंतर नहीं है। आज उठा पहला पत्थर मध्यप्रदेश में शराबबंदी की नींव में सजेगा। उम्मीद करें कि शिवराज जी की नींद टूटेगी, ताकि शराब अब लोगों के घर ना तोड़ पाए।

कांग्रेस बोली- हमें भी दी जाए ऐसी शराबबंदी की इजाजत

कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर कहा- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी, मैं भी मध्यप्रदेश में शराब के विरोध में हूं। मैं भी चाहता हूं कि प्रदेश में शराब बंदी हो…जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जी ने आज शराब की दुकान का विरोध किया है, वैसा विरोध में भी करना चाहता हूं। कृपया अनुमति दीजिए…।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top