Explore

Search

November 2, 2024 9:04 pm

गिरौदपुरी धाम मेला की तैयारियां पूर्ण, कलेक्टर-एसपी ने लिया जायजा

4 Views

डीपी रात्रे की रिपोर्ट

गिरौदपुरी धाम। 7 से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय वार्षिक भव्य संत समागम गुरू दर्शन मेला छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा भूमि गिरौदपुरी धाम की तैयारियां पूर्ण हो गया है।

जिला कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने गिरौदपुरी धाम मेला प्रांगण पहुँच कर वहां की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मुख्य मंदिर,गुरु निवास, मुख्य मंच, जैतखाम, मेला स्थल, पुलिस कंट्रोल स्थल, छाता पहाड़ सहित हेलीपैड एवं अन्य प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया।

उन्होंने स्थानीय विश्राम गृह में सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कहा आने वाले संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानियां नहीं होनी चाहिए,उनकी तमाम सुविधाओं को विशेष ध्यान रखें,पेय जल, स्वास्थ्य,शौचालयों में सफाई,विद्युत व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। साथ ही महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों को खाद्य वितरण में विशेष ध्यान रखें। पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा एवं पार्किंग में जरा भी कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए है। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ.फरिहा आलम सिद्की, डीएफओ के. आर.बढई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल कसडोल एस.डी. एम.अनुपम तिवारी एवं मेला समिति के अन्य पदाधिकारी गण सहित, महंत, राजमहन्त वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित रहे थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."