Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

कंधे पर बंदूक और गोद में मां…गुमान तो होगा ही ऐसे खाकीधारी पर

15 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

गोरखपुर,  यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर देखने को मिला जब विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो रहा था। ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस जवान बुजुर्ग महिला को गोद में लेकर मतदान केंद्र तक ले जाते हुए कैमरे में रिकार्ड हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यूपी पुलिस ने दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया है। 

दरअसल, गोरखपुर स्थित एक बूथ पर 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके स्वजन मतदान कराने ले आए थे। महिला चलने में असमर्थ थी। स्वजन भी उसे बूथ तक ले जाने में थक गए थे। बूथ पर चुनाव ड्यूटी में लगे लखनऊ पुलिस लाइन के सिपाही पवन कुमार से महिला की स्थिति देखी नहीं गई। उन्हें लगा जैसे बूथ पर उनकी अपनी मां मतदान करने आई हैं और स्वजन तकलीफ झेल रहे हैं। पवन आगे बढ़कर बुजुर्ग महिला को गोद में उठा लिए और उन्हें मतदान कराने लेकर गए। मतदान कराने के बाद महिला को बाहर तक छोड़ा भी।

यह वाकया कैमरे में कैद हो गया और तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो क्लिप महज 14 सेकंड की है, लेकिन इसमें सिपाही पवन कुमार जो कुछ भी करते नजर आ रहे हैं, वह लोगों के सीधे दिल को छू गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि चलने फिरने में अक्षम एक बुजुर्ग महिला को पवन कुमार अपनी गोद में लेकर पोलिंग बूथ से निकल रहे हैं। पवन कुमार के जज्बे की हर तरफ तारीफ हो रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़