Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 1:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

चुनाव में लोगों से मिले स्नेह से अभिभूत हैं पुष्पेंद्र सिंह़

37 पाठकों ने अब तक पढा

रिपोर्ट- संजय सिंह राणा

चित्रकूट- चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव के दौरान जिस तरह से लोगों ने उनको प्यार और समर्थन दिया, उससे वह अभिभूत हैं। इस कर्ज को वह कभी उतार नहीं सकते। पुष्पेंद्र ने आशा जताई कि उनको आगे भी इसी तरह लोगों का स्नेह मिलता रहेगा।

बसपा प्रत्याशी ने कहा कि वह प्रचार के दौरान जिस भी इलाके में गए, हर वर्ग और जाति के लोगों ने उनका स्वागत सम्मान किया। बड़े-बुजुर्गों ने जहां आशीर्वाद दिया तो युवाओं ने उनके कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने के लिए उत्साह दिया। इसके लिए वह आजीवन ऋणी रहेंगे। पुष्पेंद्र सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भी तहे दिल से धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में बसपा का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहा है, इसके लिए सभी साथी बधाई के पात्र हैं। क्षेत्र के सभी क्षत्रिय भाइयों को भी उन्होंने सहयोग के लिए बधाई दी है। कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्हें सभी जातियों के लोगों का भरपूर सहयोग मिला है। वह इसे कभी भी नहीं भुला सकते हैं। ऐसे सभी लोगों का वह सम्मान करते हैं और भविष्य में भी सभी का सम्मान करते रहेंगे। बसपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह जिला प्रशासन को भी शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए बधाई दी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़