Explore

Search

November 3, 2024 2:53 am

मनरेगा योजना से कराए गए डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण में हुई जमकर धांधली की जांच की मांग

2 Views

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- मनरेगा योजना से डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण भ्रष्टाचार का खुला अड्डा बना हुआ है जिसमें ग्राम प्रधान व सचिव व ठेकेदार मिलकर सरकारी धन का जमकर बंदरबाट करते हुए नजर आते हैं और जिम्मेदार अधिकारी कमीशनखोरी के चलते कराए गए कार्यों का सत्यापन करना भी जरूरी नहीं समझते हैं l

ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है मानिकपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गढ़ाचपा में कराए गए डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण का l

मानिकपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत गढ़चपा में मनरेगा योजना से कराए गए डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण में जमकर धांधली की गई है जिसमें मानक विहीन कार्य कराकर लाखों रुपए का भुगतान करवाया गया है वहीं ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी बिना कार्यों का सत्यापन किए हुए ही कमीशनखोरी करते हुए मनमाने तरीके से भुगतान करते हुए नजर आए l

ग्राम पंचायत गढ़चपा में लोहरा पुरवा हनुमान मंदिर से जरका पुरवा तक चकबंध में डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण, ककरहुली से बेर्रा रैदास के खेत तक चकबंध में डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण, ककरहुली पुरवा से खोखला पुरवा तक चकबंध में डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण, लोहरा पुरवा से हरदौनी पुरवा तक चकबंध में डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण, राजेश के घर के पास से पहरतरा पुरवा तक डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण, काली देवी मंदिर से मोहन के घर तक चकबंध में डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण व रपटा से लोहरा पुरवा तक चकबंध में डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण का मानक विहीन कार्य कराकर लाखों रुपए का भुगतान किया गया है जिसकी जांच कराई जानी आवश्यक है ।

सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह राणा ने जिलाधिकारी महोदय मुख्य विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारी महोदय मानिकपुर को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत गढ़चपा में मनरेगा योजना से कराए गए डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण में स्थानीय खनिज चोरी कर व मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबाट करने वालों की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."