Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

खुद को प्रधानमंत्री का करीबी बताते हुए स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देता था यह युवक

41 पाठकों ने अब तक पढा

जावेद अंसारी की रिपोर्ट

लखनऊ । एक युवक ने खुद को प्रधानमंत्री का करीबी बताकर एक बेरोजगार को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिया। नौकरी न मिलने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो मारपीट की। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने जांच के आदेश दिए। फिर भी हीलाहवाही होने पर पीड़ित ने लखनऊ कमिश्नरेट के ट्वीटर हैंडल पर शिकायत की। जिसके बाद जानकीपुरम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

ट्वीटर पर शिकायत , जांच शुरू

जानकी विहार कालोनी निवासी बृजेश कुमार चौधरी के मुताबिक वह प्राइवेट नौकरी करके परिवार चलाते हैं। 2018 में पुराने परिचित हरीश कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात हुई। मूल रूप से बलरामपुर निवासी हरीश आजकल हसनगंज के बाबूगंज में रहते हैं। उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री और एक केंद्रीय मंत्री का करीबी बताकर स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने का दावा किया। उनकी बातों में आकर नौकरी के लिए नवंबर 2021 तक हरीश के खाते में 2.10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

पैसा मांगने पर मारपीट

नौकरी न मिलने पर तगादा किया तो मारपीट कर जाति-सूचक गालियां दी। थाने पर सुनवाई न होने पर पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत की। इस पर जानकीपुरम पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये गये। जिसके बाद जानकीपुरम पुलिस ने मामला बाबूगंज का बताकर हसनगंज भेज दिया। दो थानों के चक्कर लगाने के बाद भी सुनवाई न होने पर लखनऊ कमिश्नरेट के ट्वीटर हैंडल पर शिकायत की। जिसके बाद एडीसीपी प्राची सिंह के निर्देश पर जानकीपुरम पुलिस ने आरोपित हरीश कुमार श्रीवास्तव खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं मामले की जांच एसीपी अलीगंज सैयद अली अब्बास ने शुरू कर दी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़