Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

वोट पाने के नए नए पैंतरे ; हिंदू प्रत्याशी पढ़ेंगे शुक्राने की नमाज तो मुस्लिम करेंगे मंदिर में पूजा

14 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

चंदौली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए तमाम कवायद कर रहे हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।

आप ने अभी तक उम्मीदवार को उठक-बैठक करने के साथ मतदाता को तेल-मालिश करते हुए वायरल वीडियो देखा होगा। अब एक और ताजा वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो चंदौली के मुगलसराय विधानसभा का बताया जा रहा है। इसमें बीजेपी प्रत्याशी रमेश जायसवाल जीतने के बाद नमाज पढ़ने की बात कर रहे हैं।

इससे पहले गाजीपुर में सपा प्रत्याशी सुहैल अंसारी का मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीर सामने आ चुकी है। यह सब देखकर आप भी कहेंगे कि राजनीति में लोग कुछ भी कर सकते हैं।

दरअसल, मुगलसराय विधानसभा से भाजपा ने रमेश जायसवाल को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। माना जाता है कि भारतीय जनता पार्टी मुस्लिमों को हाशिए पर रखकर राजनीतिक रोटियां सेंकती है, लेकिन जब वोट लेने की बारी आती है तो इनके प्रत्याशी नमाज पढ़ने से भी नहीं कतराते।

ऐसी ही एक तस्वीर मुगलसराय विधानसभा की है। यहां मुस्लिम मतदाता जीत और हार के लिए निर्णायक साबित होते हैं। ऐसे में मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के लिए उनके बीच भाजपा प्रत्याशी रमेश जायसवाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जीतने के बाद शुक्राने की नमाज पढ़ने की इच्छा जाहिर की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़